featured यूपी

Gorakhpur News: वन विभाग की अनोखी पहल, कर्मचारियों की याद में बनेगा स्मारक

Gorakhpur News: वन विभाग की अनोखी पहल, कर्मचारियों की याद में बनेगा स्मारक

गोरखपुर: कोरोना के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिसमें आम लोगों से लेकर सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहे। गोरखपुर में वन विभाग ऐसी सभी कर्मचारियों की याद में स्मारक बनाने जा रहा है।

48 वन कर्मी हुए कोरोना का शिकार

अगर गोरखपुर वन प्रभाग पर नजर डालें तो यहां के कुल 48 वन कर्मी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब इन सब की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा, जिसका लोकार्पण 4 जुलाई को हो सकता है।

वन महोत्सव में औषधीय पौधों को विशेष महत्त्व

पूरे प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है, इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। इसी क्रम में औषधीय पौधों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। अलग-अलग जगहों पर ऐसी वाटिका लगाई जा रही हैं, जिनमें कई औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। इसे आरोग्य वन का नाम दिया गया है।

सभी कर्मचारियों के नाम पर स्मारक

आरोग्य वन के साथ-साथ कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले सभी कर्मचारियों के नाम पर एक स्मारक बनाया जाएगा। इस आरोग्य वन के माध्यम से उन सभी लोगों को नमन किया जाएगा। अगर औषधीय पौधों की बात करें तो यहां घृतकुमारी, गिलोय, नीम, सहजन, तुलसी, बबूल, कदम, शीशम, अमरूद, आम, बेर, पपीता, जामुन, अश्वगंधा, एलोवेरा, बरगद, आंवला जैसे पौधे लगाए जाएंगे। इन सभी का हमारी सेहत को अच्छा रखने में बहुत बड़ा योगदान है।

Related posts

BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर भड़के रवि किशन, कही इतनी बड़ी बात

Shailendra Singh

गुजरात में राहुल कि हुंकार, क्या मिलेगा युवा शक्ति का साथ ?

Pradeep sharma

पुलिस ने जब झोपड़ी की तलाशी ली तो मिला कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान

kumari ashu