Breaking News यूपी

Gorakhpur: महामहिम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, बनेंगे 6 हेलीपैड

26 अगस्‍त से राष्‍ट्रपति कोविंद का चार दिवसीय यूपी दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर: महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी दौरे पर आने वाले हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। गोरखपुर में वह दो विश्वविद्यालय का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।

तेज हो गई तैयारियां

अभी गोरखपुर के कार्यक्रम की आधिकारिक सूची नहीं जारी की गई है। खबरों के अनुसार रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। यहां वह आयुष विश्वविद्यालय और गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। सबसे आयुष विश्वविद्यालय का भुमिपूजन और शिलान्यास होगा, इसके बाद राष्ट्रपति सोनबरसा स्थित गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे।

इस आगमन को लेकर सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद की जा रही है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति के खानपान का मेन्यु भी तैयार हो रहा है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड भी बनाया जाना है। इससे सुरक्षा और आसानी दोनों हो जाएगी। कुल दो जगहों पर कार्यक्रम के चलते 6 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। एक जगह पर दो हेलीपैड बनेंगे। बता दें कि जब राष्ट्रपति का आगमन होता है तो कुल तीन हेलीकाप्टर उतरते हैं।

Related posts

5 अगस्त को राम जन्मभूमी पूजन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेशःविकास से कोसों दूर है फतेहपुर जिले का ये गांव !

mahesh yadav

यूपी: आगरा में स्कूली बच्चों से भरी वैन गड्ढे में गिरी, सभी बच्चे सकुशल

Rahul