यूपी

सीएम योगी ने किया गोरखपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण

yogi live ayodhya सीएम योगी ने किया गोरखपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर को एक नए टर्मिनल की सौगात दी। लोकार्पण के बाद बुधवार से टर्मिनल को सिविलियन के लिए खोल दिया गया। इससे बड़े शहरों तक उड़ान का रास्ता साफ हो गया है।

yogi live ayodhya सीएम योगी ने किया गोरखपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण
इस दौरान मुख्यमंत्री में कहा कि विमान सेवा शुरू होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। एयरपोर्ट विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस एयरपोर्ट का और विस्तार होगा।
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि गोरखपुर से कई नई सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। यहां से मुंबई के लिए भी जल्द उड़ान भरी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से भी गोरखपुर से उड़ान सेवा जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख शहरों को गोरखपुर से हवाई मार्ग से शीघ्र जोड़ दिया जाएगा जिससे सफर और आसान हो सके।
बता दें मुख्यमंत्री गोरखपुर तीन दिन की यात्रा पर हैं। बुधवार और गुरुवार को कई कार्यक्रमों शिरकत करने के बाद गुरुवार को दोपहर में वह ‘मोदी फेस्ट’ का उद्घाटन करने दरभंगा जाएंगे। करीब 400 वर्ग मीटर में बने टर्मिनल बिल्डिंग में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसका आगे भी विस्तार किया जा सकेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग को करीब 22.34 करोड़ में बनाया गया है। इसमें चार चेक इन काउंटर है।

योगी का कार्यक्रम
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक गोरखपुर एयरपोर्ट पर रहेगें यहां गोरखपुर टर्मिनल बिल्डिंग फेज-3 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री नागरिक उड़यन, भारत सरकार भी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 12 बजे से एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 12.15 पर हरनामपुर गांव पहुंचेगे। अपराह्न 12.20 से 1.35 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
अपराह्न 1.55 बजे पुनः गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगर और 2.05 बजे से 3.05 बजे तक शाही ग्लोबल हास्पिटल में सुपर स्पेशिलिस्ट सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। 3.20 बजे से 4.30 बजे तक दीक्षा भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय में नव निर्वाचित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत जरेंगे। 4.50 पर गोरखनाथ मंदिर में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री 15 जून को 9.30 बजे से 11 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 2 बजे से दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Related posts

यूपी विधानमंडल सत्र से पहले आ सकता है अनुपूरक बजट, 17 से शुरु मानसून सत्र

Aditya Mishra

रामगोपाल यादव ने शिवपाल पर कसा तंज

Srishti vishwakarma

यूपी ATS ने की आतंकी की धरपकड़, कई दस्ताबेज जब्त

Pradeep sharma