featured यूपी

गोरखपुरः शादी समारोह में फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत और एक घायल

गोरखपुरः शादी समारोह में फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत और एक घायल

गोरखपुरः बीते गुरुवार रात एक शादी समारोह में हुए विवाद के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है। खोराबार क्षेत्र के लालपुर टीकर गांव के भट्ठा टोला में पूर्व बीडीसी ने एक युवक को पीट दिया। पिटाई के विरोध में लोगों ने पथराव किया तो पूर्व बीडीसी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान दो भाइयों को गोली लग गई। गंभीर स्थिति में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी है। वहीं, देर रात पुलिस ने पूर्व बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार देर रात में हुई घटना

दरअसल, गांव के कृष्णा निषाद के बहन की शादी में पूर्व बीडीसी सदस्य रामलक्षन निषाद के दरवाजे में डांस का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान करीब साढ़े नौ बजे रविंद्र निषाद से किसी बात को लेकर रामलक्षन से विवाद हो गया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिलके बाद रामलक्षन ने रविंद्र को पीट दिया। पिटाई की खबर सुनकर बेटा रघुनाथ, विकास अपने साथी बजरंगी, राकेश, शिवा और परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष के लोगों ने रामलक्षन के घर पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद रामलक्षन ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। इस दौरान रविंद्र के 20 साल के बेटे रघुनाथ और 19 साल के बेटे विकास को गोली लग गई।

Related posts

सुहाना खान का ‘गेम’ वीडियो, हो रहा है हुआ वायरल

mohini kushwaha

गुजरात में पकड़े गए आतंकियों को लेकर बीजेपी ने लगाए अहमद पटेल पर आरोप

Rani Naqvi

दिसंबर में होने जा रही है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, यहां देखें शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट

Rahul