Breaking News featured बिज़नेस

अब स्मार्टफोन की लत छुड़ाएगा गूगल, करने जा रहा है ये नया बदलाव

अब स्मार्टफोन की लत छुड़ाएगा गूगल, करने जा रहा है ये नया बदलाव
नई दिल्ली। विश्व में लोगों के अंदर मोबाइल को इस्तेमाल करने को लेकर बढ़ रही आदत को लेकर गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में नए कंट्रोल लॉन्च करने जा रहा है, जोकी लोगों की स्मार्ट फोन की आदत छुड़ाने में मददगार साबित होगा। गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे कंपनी की डेवलपर कॉन्फ्रेंस आई/ओ-2018 के पहले दिन मंगलवार को एक डिजिटल वेलबीइंग इनिशिएटिव के तहत लॉन्च किया। गूगल ने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों फेसबुक व माइक्रोसॉफ्ट की तरह अपना मुख्य ध्यान मशीन लर्निंग और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर ही रखने की घोषणा की।
अब स्मार्टफोन की लत छुड़ाएगा गूगल, करने जा रहा है ये नया बदलाव
पिचाई ने घोषणा की कि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित गूगल का नया न्यूज ऐप बुधवार से एकसाथ 127 देशों में शुरू हो जाएगा। न्यूज को गूगल का कोर मिशन बताते हुए पिचाई ने कहा कि वह न्यूज को और बेहतर बनाने के लिए पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे। गूगल के वर्चुअल असिस्टेंट ऐप का नया वर्जन आपके लिए रेस्टोरेंट में सीट बुक करने से लेकर हेयर सैलून में टाइम तय करने समेत तमाम तरह की मीटिंग भी आपके प्रतिनिधि के तौर पर तय कर सकेगा।
गूगल असिस्टेंट का ये नया वर्जन एकसाथ 80 देशों में लांच किया जा रहा है और इसमें 6 नए वॉयस फीचर जोड़े गए हैं और ये 30 भाषाओं में लांच होगा। अब गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए हर बार Hey Googleनहीं बोलना होगा। इसमें नया फीचर आएगा। गूगल असिस्टेंट के साथ ही गूगल मैप भी नया आएगा। जिसमें FOR YOU  का विकल्प जोड़ा गया है। स्मार्ट डिस्प्ले जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही गूगल फोटोज में भी सजेस्टेड एक्शन का फीचर जोड़ा गया है।

Related posts

बनारसः शुरू हुआ यूपी में पोस्टर वार, सपा के ‘खेला होई’ का भाजपा ने दिया ऐसा जवाब

Shailendra Singh

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की आज होगा एलान, 11 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rahul

Jammu Kashmir News: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मेजर शहीद, 3 जवान घायल

Rahul