featured Gadgets Google Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

गूगल मीट में आया नया फीचर, माइक्रोफोन और कैमरे को होस्ट कर सकते है ऑफ

google गूगल मीट में आया नया फीचर, माइक्रोफोन और कैमरे को होस्ट कर सकते है ऑफ

गूगल मीट में एक नए फीचर की सुविधा शुरू हो गई है। जो मीटिंग को होस्ट करने वाले प्रतिभागियों को माइक्रोफोन और कैमरे को ऑफ करने की सुविधा प्रदान करेगा।

गूगल मीट का यह नया फीचर गूगल वर्कस्पेस फॉर एजुकेशन फंडामेंटल्स और एजुकेशन प्लस डोमेन के लिए रोल में किया गया है। आपको बता दें यह आने वाले महीने में एक्स्ट्रा गूगल वर्कस्पेस ऑडिशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

गूगल की ओर से एक ब्लॉक को पोस्ट करते हुए कहा गया है कि ‘ मीटिंग होस्ट सभी प्रतिभागियों को म्यूट करें जैसी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। एक बार सभी प्रतिभागियों को म्यूट करने के बाद अनम्यूट नहीं किया जा सकता था। लेकिन गूगल मीट के इस नए फीचर में होस्ट यूजर को आवश्यकता पड़ने पर अनम्यूट कर सकता है।

आपको बता दें इससे पहले हाल ही में गूगल में अपनी लाइफ स्पीच को ट्रांसलेट कैप्शन में रोल आउट करना शुरू किया था लाइव कैप्शन फीचर विशेष रूप से दिव्यांग यूजर्स के लिए काम आता है। 

 

Related posts

पीएम ने किया यूपी के इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, टाटा,बिरला और महिंद्रा करेगे बड़ा निवेश

Rani Naqvi

लखनऊ में व्यापारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज  

Shailendra Singh

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भीषण आंधी और बारिश का कहर, 8 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

Rahul