देश featured राज्य

खुशखबरी: दिल्ली को ये बड़ी सौगात देने जा रहे हैं पीएम मोदी

PM modi and nintin gadkari

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसकी जानकारी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीते गुरूवार को दी है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में पीएम मोदी की राजमार्गों का उद्धघाटन कर दिल्ली को बड़ी सौगात देने वाले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे दिल्ली को लोगों को यातायात जाम और प्रदूषम से राहत मिलेगी।

PM modi and nintin gadkari
PM modi and nintin gadkari

बता दें कि उन्होंने दिल्ली बीजेपी की दो दिन की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछले दो साल में मोदी सरकार ने राजधानी में बुनियादी ढांचा विकास के लिए 40,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में गडकरी के हवाले से कहा गया है, अब से छह माह में मोदी दिल्ली के लोगों को बड़ा उपहार देंगे। वह कई राजमार्गों का उद्घाटन करेंगे। इससे दिल्ली को यातायात जाम और प्रदूषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी।

वहीं उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के मेरठ की ओर विस्तार पर 6,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें गाजीपुर लैंडफिल, कचरा फेंकने के स्थान के कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डोकलाम मुद्दे को सुलझाने, तीन तलाक और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को खिलाफ एक्शन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया।

Related posts

प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल हुए सड़क हादसे का शिकार

piyush shukla

चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो, अपनाएं ये आसान तरीके…

Saurabh

लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने मीसा और शैलेश के खिलाफ दायर किया दूसरा आरोपपत्र

Breaking News