मेरठ: मेरठ की रहने वाली जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी प्रदेश ही नहीं, देश का नाम रोशन कर रही हैं। उनको ताशकंद में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए चयनित किया गया है।
70 किलोग्राम भार वर्ग में चयन
मेरठ की बिटिया का चयन 70 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है। कजाकिस्तान और ताशकंद में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में वह प्रतिभाग करती हुए दिखाई देंगी।
हरियाणा की ओर से खेलती हैं गरिमा चौधरी
गरिमा अपने जूडो खेल को लेकर काफी जुनूनी है। इसी का परिणाम है कि उन्हें ओलंपिक खेलों में अपना कौशल दिखाने का मौका मिल रहा है। वह हरियाणा की तरफ से जूडो की खिलाड़ी हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर मेरठ के साथ साथ पूरा देश उन्हें शुभकामना दे रहा है।
इसके पहले भी गरिमा चौधरी ने कई मेडल जीते हैं। इसीलिए इस प्रतियोगिता में भी उनसे गोल्ड की उम्मीद लगाई जा रही है।