featured जम्मू - कश्मीर देश धर्म पर्यटन भारत खबर विशेष

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से 12 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

amarnath1 शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से 12 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

नई दिल्ली: भोलनाथ के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हुई है। जहां अमरनाथ यात्रा के शेड्यूल की घोषणा हो गई है।

amarnath2 शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से 12 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

28 जून से 22 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

बता दें अमरनाथ यात्रा इस बार 28 जून से शुरू होगी जो कि 22 अगस्त यानी कुल 56 दिनों तक चलेगी। हालांकि इस दौरान यात्रियों को कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन करना होगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से भोलेनाथ के भक्त अमरनाथ गुफा के दर्शन करने से वंचित रह गए थे।

अमरनाथ गुफा की विस्तृत जानकारी

बता दें कि अमरनाथ की गुफा श्रीनगर से तकरीबन 145 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय पर्वत की श्रृंखला में मौजूद है। इसके साथ अमरनाथ समुद्र तल से 3978 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह 150 फीट ऊंची और तकरीबन 90 फीट लंबी है।

amarnath3 शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से 12 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

कोरोना जांच के बाद ही कर पाएंगे यात्रा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार की अमरनाथ यात्रा में श्रध्दालुओं को जम्मू में कोरोना संक्रमण की जांच भी करानी होगी। इस जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को यात्रा पर जाने दिया जाएगा।

अमरनाथ यात्रा पर उपराज्यपाल ने आहूत की बैठक

बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने आज राजभवन में सुबह 11 बजे बोर्ड सदस्यों की बैठक आहूत की, जिसमें अमरनाथ यात्रा के शेड्यूल समेत अन्य उपयोगी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अमरनाथ यात्रा को सुलभ सुगम बनाने पर जोर दिया गया है।

 

Related posts

भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

Rahul srivastava

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

kumari ashu

यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

shipra saxena