दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए आम आदमी को राहत दी है। दिल्ली सरकार ने वैट घटाकर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में ₹8 की कटौती की है। पेट्रोल पर वैट यानी वैल्यू ऐडेड टैक्स (value added tax) को 30% से घटाकर 19.40 फ़ीसदी कर दिया गया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत ₹103.97 से घटकर 95.97 हो जाएगी।
आपको बता दें पेट्रोल की यह नई कीमत आज रात आधी रात से लागू हो जाएंगे।
कैबिनेट बैठक के दौरान लिया फैसला
कैबिनेट बैठक दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30% से घटाकर 19.40%कर दिया है। साथ ही कहा कि यह नई कीमतें दिल्ली में आज रात से लागू हो जाएगी।
दिल्ली में ₹103.97 प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल
आपको बता दें दिल्ली में मौजूदा पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत ₹103.97 और डीजल की प्रति लीटर कीमत ₹86.67 है। लेकिन कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के फैसले के बाद आज आधी रात से पेट्रोल के नए रेट जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रति लीटर पेट्रोल पर ₹8 कम देने होंगे।