गोरखपुर: शहर में पुलिस अब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की हिफाजत कर रही है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने नई पहल शुरू की है, जिसे ‘गुड मॉर्निंग गोरखपुर’ नाम दिया गया है।
अक्सर सामने आता है कि सुबह टहलने के समय लुटेरों, स्नेचरों द्वारा घटना को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने गुड मॉर्निंग वॉक के इस अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर दी।
तेज चल रहे वाहनों की चेकिंग
इसी क्रम में शनिवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के समय “गुड मॉर्निंग अभियान” के तहत नौकायान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राहुल दुबे, आरक्षी नीरज कुमार व जनपदीय एंटी रोमियो की टीम द्वारा सयुंक्त रूप से तेज चल रहे वाहन की चेकिंग की गई। वहीं, सबुह टहलने आए संभ्रांत व्यक्तियों से बात करके उनको सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया गया और उचित सुझाव भी मांगे गए।
पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि ऐसे समय पर सादी वर्दी में पुलिस संदिग्धों पर नजर रखेगी ताकि घटना न होने पाए। तारामंडल सर्किट हाउस रोड पर टहलने वाले लोगों को पुलिस ने सुरक्षा देकर सुरक्षित करने का विश्वास दिलाया।