बिज़नेस

अच्छे मानसून से कृषि से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा : एसोचैम

Assocham अच्छे मानसून से कृषि से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा : एसोचैम

नई दिल्ली। देश के अग्रणी उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इस बार अच्छी मानसूनी बारिश के कारण कृषि से जुड़ी कंपनियों के मुनाफे में अगली दो तिमाही में बढ़ोतरी होगी। एसोचैम ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “इस बार मानसूनी बारिश अच्छी रही है। आगामी दो तिमाहियों में कृषि से संबद्ध अधिकतर कंपनियां और पूरे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बिक्री और मुनाफे में अच्छी वृद्धि होनी तय है, जो 15 से 45 फीसदी के बीच रह सकती है।”कृषि से संबद्ध जिन बड़ी कंपनियों को इस मानसूनी बारिश का बड़ा फायदा मिल सकता है उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, रैलिस इंडिया और जैन इरिगेशन प्रमुख हैं। एसोचैम की यर रिपोर्ट ‘मानसून शॉवर्स फॉर्चून ऑन फार्म रिलेटेड फर्म्स’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ है।

Assocham

रिपोर्ट में कहा गया है, “अच्छी बारिश से सिंचाई उपकरण, कृषि उपकरण, बीज विकास एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबद्ध कंपनियों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा।”महिंद्रा और महिंद्रा की सितंबर-मार्च 2017 में बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों में एस्कॉर्ट्स और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स को भी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.1 फीसदी रहा, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में यह 7.5 फीसदी था। हालांकि एक अन्य उद्योग संगठन फिक्की के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में वृद्धि हो सकती है।

 

Related posts

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय इनकम टैक्स, किसानों और ​एजुकेशन से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की, आप भी जाने

Rani Naqvi

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 16000 के पार

Rahul

एसबीआई प्रमुख का वेतन जान चौंक जाएंगे आप

Srishti vishwakarma