खेल featured देश

स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू अगले साल करेगी एशियाई चैंपियनशिप में वापसी

स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू अगले साल करेगी एशियाई चैंपियनशिप में वापसी

गत वर्ष विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू पीठ दर्द के कारण इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी।चानू की निगाहें अगले साल अप्रैल में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप से वापसी करने पर हैं। भारोत्तोलन में अपनी उपलब्धियों के लिये मंगलवार को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली चानू ने अभ्यास शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि चानू पीठ दर्द के कारण ही जकार्ता एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पायी थी।

इसे भी पढ़ेःभारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

 

स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू अगले साल करेगी एशियाई चैंपियनशिप में वापसी
स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू अगले साल करेगी एशियाई चैंपियनशिप में वापसी

इसे भी पढ़ेःAsian Games 2018: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम गोल्ड से चूकी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

मिली जानकारी के मुताबिक चानू का कहना है कि ‘‘उन्होंने एक सप्ताह से अभ्यास शुरू कर दिया है। चानू कहती हैं कि चिकित्सकों ने उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ने को कहा है और इसलिए मैं नवंबर में (तुर्कमेनिस्तान के अशगाबाट में) विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाऊंगी। मुझे अगले साल अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में वापसी करने की उम्मीद है।

ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और इस साल गोल्ड कोस्ट खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 24 वर्षीय चानू ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अपने करियर के शुरू में ही उन्हें खेल रत्न पुरस्कार मिल जाएगा।चानू ने कहा कि यह मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने करियर में इतनी जल्दी यह पुरस्कार मिलेगा। यह मेरी जिंदगी का सबसे सुखद पल है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

आरबीआई के रिपोर्ट से नोटबंदी के कदम पर उठे सवाल, क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

mahesh yadav

फ्रांस में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 13 की हुई मौत

rituraj

श्रीलंका के लिए कप्तान शिखर धवन बन सकते हैं बड़ी मुसीबत, जानिए कैसे

Aditya Mishra