featured बिज़नेस

सोने की खरीद-बिक्री से जुड़ा नया नियम, क्या घर में रखा सोना हो जाएगा बर्बाद?

सोने की खरीद-बिक्री से जुड़ा नया नियम, क्या घर में रखा सोना हो जाएगा बर्बाद?

लखनऊ: सोने की खरीदारी के नियम में एक अहम बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं या आपके पास घर पर सोना रखा हुआ है तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, 16 जून से गोल्ड ज्वेलरी हॉलमार्किंग शुरू होने जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने गोल्ड ज्वेलरी और कलाकृतियों के लिए अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग व्यवस्था लागू करने की समयसीमा एक जून से बढ़ाकर 15 जून तक कर दी थी, जो आज से तीन दिन के बाद लागू हो जाएगी।

गोल्ड ज्वेलरी हॉलमार्किंग के बारे में

इसका अर्थ यह है कि 15 जून के बाद जौहरियों को सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण बेचने की इजाजत होगी। सोने के आभूषणों के लिए बीआइएस अप्रैल, 2000 से हॉलमार्किंग योजना पर काम कर रहा है। मौजूदा समय में करीब 40 फीसदी सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हो रही है।

क्‍या है गोल्ड हॉलमार्किंग?

आपको बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग शुद्ध सोने की पहचान है। भारत में सोने की ज्‍वेलरी में दुनिया के सर्वोत्तम मानक को नापने के लिए गोल्ड हॉलमार्किंग को जरूरी करने का काम किया गया है। ग्राहक नकली सोने की ज्वैलरी से बचें और साथ ही साथ ज्वैलरी कारोबार पर निगरानी रखा जा सके, इसीलिए सरकार इसे अनिवार्य बनाने में लगी हुई है।

क्‍या बेकार हो जाएगा घर में रखा सोना?

आपको बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग का घर में रखे सोने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक जब भी चाहे अपनी पुरानी ज्‍वेलरी बेचने में सक्षम होगा, क्‍योंकि हॉलमार्किंग का नियम सोनार के लिए जरूरी है। वह अब बिना हॉलमार्क के सोना नहीं बेच पाएगा।

दरअसल, गोल्ड हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 15 जून तक के लिए टाल दिया था। इसकी डेडलाइन को बढ़ाने की मांग कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री ने की थी। ऐसा इसलिए जिससे वो समय पर अपनी तैयारियों को पूरा करने में सक्षम हो सकें।

क्या कहता है नियम?

नए नियम की मानें तो सोना खरीदने और बेचने के लिए अब गोल्‍ड हॉलमार्किंग जरूरी होगी। वहीं, हॉलमार्क वाले सोने को यदि आप बेचने जाएंगे तो सामने वाला आपसे कोई अवमूल्‍यन की कीमत (डेप्रिसिएशन कॉस्ट) नहीं काटेगा।

Related posts

रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने बेटे का विधानसभा सीट से निर्वाचन किया रद्द

Rani Naqvi

हाफिज सईद का पाक सरकार पर आरोप, भारत और अमेरिका के दबाव में मेरे ऊपर हो रही कार्रवाई

rituraj

वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल, कहा- मां गंगा के करोड़ों पुत्र

Ankit Tripathi