featured देश

सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में आई गिरावट!

सोने की कीमत

धनतेरस के अवसर पर त्योहारी मांग के बीच आज भारत के प्रमुख हाजिर बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ीं. प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 999 शुद्धता वाले सोने की शुरुआती कीमत 50,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो गुरुवार के बंद भाव 50,702 रुपये से 248 रुपये थी, जबकि 995 शुद्धता सोने की कीमत 50,746 रुपये थी, जो गुरुवार को 50,499 रुपये थी.
इसी तरह, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46,670 रुपये थी, जो 467443 रुपये से 227 रुपये और 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 38,213 रुपये थी, जो 186 रु। 38,027 रुपये थी. 585 शुद्धता वाला सोना 29,806 रुपये पर, 29,661 रुपये से 145 रुपये पर चिह्नित किया गया था.
धनतेरस, हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ दिन माना जाता है, जो कि सोने और चांदी से लेकर बर्तनों जैसी कीमती धातुओं से लेकर आइटम खरीदने तक के लिए है, इस साल गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन मनाया जा रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने का वायदा शुक्रवार को हाजिर बाजार के अनुरूप और वैश्विक बेंचमार्क से संकेत लेने के कारण अधिक कारोबार कर रहा था.

चांदी के भाव
वैश्विक स्तर पर चांदी की वायदा कीमत में बढ़त और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 0.08 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 24.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी. इसके अलावा इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.12 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी.

Related posts

एयरपोर्ट अफसर ने मणिपुरी लड़की से किया गलत व्यवहार, सुषमा ने मांगी माफी

bharatkhabar

बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

Breaking News

ऐसे करें वैडिंग लहंगे का सिलेक्शन दुल्हन, का होगा परफेक्ट लुक

mohini kushwaha