बिज़नेस

चांदी और सोने ने फिर खोई अपनी चमक

gold silvear चांदी और सोने ने फिर खोई अपनी चमक

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में विदेशी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है इसके साथ ही घरेलू स्तर पर मांग की सुस्ती से पिछले सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने लगातार चार हफ्ते की अपनी चमक खो दी। अब सोना 75 रुपये की गिरावट के साथ 30,105 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

gold silvear चांदी और सोने ने फिर खोई अपनी चमक

वहीं औद्योगिक मांग और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई भारी कमी से चांदी में 700 रुपये की भारी साप्ताहिक गिरावट देखी गही है। अब चांदी 43,100 प्रति किलोग्राम पर लुढ़क कर आ गया है। इस गिरावट के बारे में सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी किए जाने की संभावानाओं के मद्देनजर डॉलर के मजबूत होने और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रुप में इन धातुओं की मांग प्रभावित हुई है जिसका मुख्य असर सोने की गिरावट में देखा गया है।

Related posts

तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया ने कमाया 101 करोड़ मुनाफा

kumari ashu

Share Market Today: आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल

Rahul

रघुराम राजन शामिल हुए बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद की दौड़ में

lucknow bureua