featured देश

Goa Liberation Day: ‘गोवा मुक्ति दिवस समारोह’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, 650 करोड़ की परियोजना की देंगे सौगत

मोदी 1 1 Goa Liberation Day: 'गोवा मुक्ति दिवस समारोह' में शामिल होंगे पीएम मोदी, 650 करोड़ की परियोजना की देंगे सौगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर आज यानी 19 दिसंबर को गोवा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेंगे।

स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित

समारोह के दौरान पीएम मोदी पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए। ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। 

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआडा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह गोवा में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे।

2022 में होने हैं गोवा में विधानसभा चुनाव

आपको बता दें 2022 यानी अगले साल भारत के 5 राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। जिसमें गोवा भी शामिल है। ऐसे नहीं कहा जा रहा है कि केंद्र की ओर से  650 करोड़ की यह सौगात एक चुनावी एजेंडा हो सकता है। 

दोपहर 2:15 पर गोवा पहुंचेंगे पीएम मोदी

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:15 पर पणजी के आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे वह पणजी के मीरामार में सेल परेड और फ्लाई पास्ट में शामिल होंगे। इसके बाद करीब 3:00 बजे पीएम मोदी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा मुक्ति दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने दी गुरुपर्व पर देशवासियों को बधाई

Anuradha Singh

MULK को लेकर ट्रोल हो रहे अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जबाव, कहा किसी का पैसा नहीं लगा

mohini kushwaha

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी बनीं अनीमा सोनकर, जानिए इनके बारे में

Aditya Mishra