बिज़नेस

गो-एयर ने लॉन्च किया ‘रिपब्लिक डे ऑफर’, 726 रूपये में देगा हवाई टिकट

go air

नई दिल्ली। निजी एयरलाइन गो-एयर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘रिपब्लिक डे ऑफर’ लॉन्च किया है, जिसमें 726 रूपये से हवाई टिकट की कीमत शुरू की है। इसके अलावा एयरलाइन अपने ग्राहकों को अधिकतम 2500 रूपये तक की छूट देगी, जो एयरलाइन के पोर्टल या एप्प से टिकट बुक करेंगे।

go air
go air

बता दें कि गो-एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी से शुरू हुआ ये ऑफर 28 जनवरी तक खुला रहेगा। इस बीच एयरलाइन के ग्राहक 1 मार्च से 31 दिसम्बर के बीच किसी भी दिन यात्रा करने का हवाई टिकट बुक करवा सकेंगे। इस ऑफर के तहत हवाई टिकट 726 रूपये से शुरू हो रहे हैं। इस ऑफर में जम्मू, कोच्चि, चेन्नई, बागडोगरा, अहमदाबाद, दिल्ली, लेह, पोर्टब्लेयर सहित 23 सेक्टर्स को शामिल किया गया है।

Related posts

एटीएम और बैंक में कैश की कमी होने के कारण लोगों की बढ़ी परेशानी

Rani Naqvi

एयर इंडिया की तेल सप्लाई ठप, तेल कंपनियों पर है 4,500 करोड़ बकाया

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

Rani Naqvi