Breaking News featured दुनिया वायरल

डोनाल्ड ट्रम्प हुये कोरोना पॉजिटिव, ग्लोबल टाइम्स ने कसा तंज

trump डोनाल्ड ट्रम्प हुये कोरोना पॉजिटिव, ग्लोबल टाइम्स ने कसा तंज
  • पेइचिंग, एजेंसी

ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तंज कसा है। आपको बता दें कि, कोविड-19 के संक्रमण पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भी नहीं बच सके।

चीन का खतरनाक वायरस अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भी अपने शिकंजे में ले लिया है। इस खबर के आने के बाद चीनी मीडिया (Global Times) डोनाल्ड ट्रम पर तंज कसते नजर आया।

क्या कहा ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने

चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने ट्वीट कर कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को कम समझने की कीमत चुकाई है। इस खबर से अमेरिका में महामारी का खतरनाक स्तर पता चल रहा है। इससे अमेरिका और ट्रंप की नकारात्मक छवि पेश होगी और उनके दोबारा चुनाव पर असर पड़ सकता है। इसके बाद तो ट्विटर पर लोगों ने ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के संपादक को घेरना शुरू कर दिया।

चीन पर हमलावर रहे हैं ट्रंप

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने चीन पर कोरोनावायरस संक्रमण को फैलाने का आरोप लगाया था और उन्होंने यह कहा था कि चीन ने पूरी दुनिया से इस वायरस के बारे में छुपाया जबकि चीन को पहले से ही पता था कि यह कितना खतरनाक वायरस है।

यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता को भी बंद कर दिया है। इसके बाद से ही चीन और अमेरिका में लगातार जुबानी जंग छिड़ी रही है। एक बार को तो चीन नहीं अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कह दिया था कि अमेरिका ने चोरी छिपे इस वायरस को चीन में लाकर छोड़ दिया है।

ग्लोबल टाइम्स (Global Times)
ग्लोबल टाइम्स (Global Times)

ट्रंप और उनके गृह सचिव माइक पॉम्पियो ने कोरोना को चीन और वुहान वायरस तक कह डाला। वहीं, कुछ दिन पहले मशहूर पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब में दावा किया गया था कि ट्रंप ने वायरस की गंभीरता को देश से छिपाया था।

 

 

Related posts

झूठे वादों से लोगों को गुमराह कर नरेंद्र मोदी ने हासिल की सत्ता: मनमोहन सिंह

Trinath Mishra

जानिए: कौन है मानेकशॉ, जिससे इंदिरा गांधी भी खाती थी खौफ

rituraj

करदाताओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान: पीएम मोदी

bharatkhabar