Breaking News यूपी

चुनावी ड्यूटी में मृतक लोगों को मुआवजा देने पर शासन का नया फरमान

चुनावी ड्यूटी में मृतक लोगों को मुआवजा देने पर शासन का नया फरमान

लखनऊ: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। ऐसे सभी लोगों को मुआवजा देने की बात लगातार की जा रही थी। विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाने में लगा हुआ था। इसी मामले में अब नया आदेश जारी किया गया है।

30 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा

जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण चुनावी ड्यूटी में अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार को मुआवजा जल्द ही देने की बात कही गई। 30 दिन के अंदर सभी लोगों को मुआवजे की रकम जारी कर दी जाएगी। यह आदेश अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने सभी जिलाधिकारियों और डीपीआरओ को जारी किया है। इससे जुड़ा विस्तृत दिशा निर्देश अपर मुख्य सचिव ने जारी किया। सभी को समय से आर्थिक सहायता देने पर इसमें जोर दिया गया।

15 जून तक ऑनलाइन आवेदन

आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। जिसकी लास्ट डेट 15 जून शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है। ऐसे सभी लोग जो मुआवजे के लिए अपनी दावेदारी रख रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related posts

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Ravi Kumar

परिक्रमा मार्ग पर सफाई एवं अन्य सुविधाओं का रखा जाए ध्यान, कार्यों में लाई जाए तेजी

Rahul

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की क्या होगी विशेषताएं, कब शुरू होगा निर्माण

Aditya Mishra