Breaking News #Meerut उत्तराखंड धर्म

जन्माष्टमी पर इन शक्तिशाली संदेशों से दें श्रीकृष्ण के भक्तों को खुशियों का पिटारा

shrikrishna wishes जन्माष्टमी पर इन शक्तिशाली संदेशों से दें श्रीकृष्ण के भक्तों को खुशियों का पिटारा
  • धार्मिक डेस्क, भारत खबर

देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे देश में भगवान कृष्ण के भक्तों की गूंज सुनकर यही लगती है कि आखिर कब कान्हा के दर्शन हो जाएं और उनके चरणों में थोड़ी सी जगह मिल जाए।

krishna wishes hindi के लिए इमेज परिणाम

वैसे तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हम सब एक दूसरे को बधाई देते हैं खुशियां मनाते हैं… लेकिन कई बार हमे यह सोचने की जरूरत पड़ जाती है कि हम किन शब्दों से यह खुशी जाहिर करें कि भक्ति का भाव प्रबल हो जाए और सामने वाले व्यक्ति में भी भक्ति भाव जाग्रति हो जाए।

krishna wishes hindi के लिए इमेज परिणाम

तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि हम इस जन्माष्टमी पर किन-किन विसेज से श्रीकृष्ण को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। हम यहां आपको दस जन्माष्टमी शुभकामना संदेश बता रहे हैं जिसे आप दूसरों को भेज सकते हैं-

  1. आप क्या जानों ऐ श्याम सुंदर तुम बिन कैसे जिए जा रहे हैं
    किन गुनाहों की है यें सजाएं, श्याम सुंदर हमें कुछ बताएं
    टुकड‍़-टुकड़े किया दिल है मेरा, प्यार तुमसे किए जा रहे हैं
  2. रास्ते कई है उस पर जाने के, अपनी मजिल को पाने के।
    पर मजा तो है मेरे श्याम के, रंग में रंग जाने में।।
  3. जन्मष्टामी के इस अवसर पर हम यह कामना करते है कि श्री कृष्ण की कृपा, आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे!
  4. पग पग वो चला आयेगा, खुशिया अपने साथ लायेगा।
    आयेगा नटखट नन्दलाल, आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जायेगा।।
  5. गोकुल में जो करे निवास, गोपियों सग जो रचाए रास।
    देवकी यशोदा जिनकी मइया, ऐसे है हमारे किशन कन्हैया।।
  6. यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार, माखन खाने की करता सबसे मनुहार।
    गोपिया सग करता नित – नई लीला अपार।।
  7. रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
    बड़ी से बड़ी मुसीवत को, कन्हैया जी ने
    पल में हल कर डाला है, शुभ जन्मष्टामी
  8. मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बाते है अनमोल।
    जन्मष्टामी के इस पवन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल।।
  9. होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने
    बताया दिल के रिस्तो को जिसने प्रेम से
    सजाया आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
  10. आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करे उनका गुणगान।
    जो सबको रह दिखाते है, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।।
  11. krishna wishes hindi के लिए इमेज परिणाम

Related posts

गाजीपुर बाॅर्डर पर हटाए जा रहे किसानों के टेंट, सरेंडर कर सकते हैं राकेश टिकैत

Aman Sharma

आतंकी हाफिज सईद चला राजनेता बनने, चुनाव आयोग में दी पार्टी बनाने की अर्जी

piyush shukla

राहुल गांधी पर विवादीत टिप्पणी करने के बाद बैकफूट पर दिखे शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या

rituraj