featured यूपी राज्य

योगी राज में लड़कियां असुरक्षीत,झांसी में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

योगी राज में लड़कियां असुरक्षीत,झांसी में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: योगी राज में लड़कियों पर अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है। उत्तर प्रदेश में छेड़-छाड़ की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला झांसी का है जहां से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 3 युवक एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है और उसे मुख्य आरोपी बता रही है जबकि दो को अज्ञात बताया गया है।

teasing with women योगी राज में लड़कियां असुरक्षीत,झांसी में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सख्त निर्देश

 

वीडियो में लड़की चिल्ला रही और आरोपियों से छोड़ने के लिए दुहाई दे रही है। लेकिन लड़के इसे खींचते हुए झाड़ियों के पीछे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने को लेकर डीआईजी सुभाष सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके साथ ही फरार आरोपियों की तालाश की जा रही है और इसके अलावा उन्होने यह भी कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा सभी पर सख्त कार्यवाही होगी।

 

बता दें कि चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की 12 जुलाई की दोपहर मां को खाना देने जा रही थी। तभी उसे गांव का युवक मिला जिसने उसे मां के पास छोड़ने की बात कहकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। तभी गांव के करीब जंगल से गुजरते हुए कुछ युवकों ने उनदोनों को रोक लिया। इसके बाद युवक छेड़खानी कर गाली गलौज करने लगे।

 

साथ ही मारपीट का भी प्रयास किया। युवकों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो भी बनाया जो सोमवार से वायरल होने लगा। इसके बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, उसने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा बिल्डिंग हादसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 3 अफसर को किया सस्पेंड

 

ऋतु राज

 

Related posts

CM पलानीसामी से मुलाकात के बाद तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन खत्म

kumari ashu

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद हार्दिक का अनशन जारी, शरद यादव ने की मुलाकात

mahesh yadav

गरीबों से घूसखोरी का बड़ा खुलासा, 500 से 700 रुपये तक लिया घूस

piyush shukla