यूपी

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बेहोश हुईं छात्राएं

bhulandshahr 1 1 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बेहोश हुईं छात्राएं

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए चलाये रहे जागरूकता अभियान के तहत बुलंदशहर की बेसिक और माध्यमिक स्कूली छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुई थी। जिसमे से पांच छात्राएं चक्कर आ जाने से बेहोश हो गयीं। सभी को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया और कुछ देर उपचार के बाद ही घर भेज दी गयी।

bhulandshahr 1 1 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बेहोश हुईं छात्राएं

मतदाता जागरूकता अभियान में ज़िला प्रशासन की और से रिकार्ड बनाने के लिए बड़ा भारत का नक्शा बनाकर स्कूली छात्राओं को बने नक्शे की बॉउंडरी पर खड़ा किया गया था। इस दौरान हज़ारो स्कूली छात्राएं ने 21 बार राष्ट्रीय गान गाया और और 12 मिनट तक राष्ट्रीय झंडा फहरा कर रिकार्ड बनाया गया। इस दौरान पांच छात्राये बेहोश हो गयी जिनको ज़िला अस्पताल भेज दिया गया। सभी छात्राओं को कुछ देर बाद ही ज़िला अस्पताल से घर भेज दिया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएवी इंटर कलिज के मैदान में आयोजित मेले में स्टाल भी लगाई गयी और नये मतदाताओ को वोटर कार्ड भी ज़िला अधिकारी ने दिए। मतदाता मेले के शॉट, छात्राओं के शॉट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के शॉट, मेले में लगे स्टॉल आदि के शॉट है।

मो.अली, संवाददाता

Related posts

मुरादाबाद में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू, बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय

Aditya Mishra

घर में थी पैसों की तंगी तो पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

kumari ashu

Gola Gokaran Nath By-Election: गोला गोकरण नाथ में अब तक 23.56 प्रतिशत मतदान

Rahul