मनोरंजन featured

सलमान खान से शादी करने के लिए घर से भागी ये लड़की, पहुंची मुंबई

सलमान से शादी के लिए घर से भागी सलमान खान से शादी करने के लिए घर से भागी ये लड़की, पहुंची मुंबई

नई दिल्ली।  सलमान खान अपनी शादी को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं एक बार फिर वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वो किसी ऐक्ट्रेस से शादी करने को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि एक लड़की की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान से शादी करने की चाहत लिए 24 साल की कुसुम सिंह देहरादून से भागकर मुंबई आ गई। मगर, कुसुम के नसीब में सल्लू से शादी करने का संयोग नहीं था, इसलिए वह शिवडी पुलिस के हाथ लग गई।

सलमान खान से शादी करने के लिए घर से भागी ये लड़की, पहुंची मुंबई
सलमान खान से शादी करने के लिए घर से भागी ये लड़की, पहुंची मुंबई

पुलिस ने जब कुसुम से मुंबई आने के बारे में पूछा, तो उसने सलमान से शादी की इच्छा जाहिर की। शिवडी पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली कुसुम सिंह 11 अगस्त को अपने घर से भाग गई और जैसे-तैसे मुंबई पहुंची। यहां वह सलमान खान से शादी करने के लिए आई थी। हालांकि, कुसुम को सलमान के घर का पता मालूम नहीं था। फिर भी जैसे-तैसे वह सलमान के घर के बाहर पहुंच गई। जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे घर में घुसने से रोक दिया और वह मुंबई की सड़कों पर भटकने लगी।

कई बार घर से भागी

पुलिस उपनिरीक्षक नारायण तारकुंडे के मुताबिक, कुसुम के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह कई दफा भाग चुकी है। मगर, नसीब अच्छा है कि वह स्थानीय पुलिस की मदद से वापस घर पहुंचा दी जाती है।

बदहाल अवस्था में पुलिस को मिली 

पुलिस के अनुसार, 24 अगस्त को कुसुम पुलिस को इस्टर्न फ्री वे पर अकेली और बदहाल अवस्था में भटकते हुए दिखी। उस दौरान वहां मौजूद शिवडी पुलिस की महिला अधिकारियों ने उसे देखा और पुलिस थाने लेकर आईं। कुसुम से जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह मानसिक बीमार है। इस वजह से वह सही से अपना नाम-पता भी पुलिस को नहीं बताती थी।

मोबाइल नंबर से जगी अधूरी आस

आखिरकार, एक सप्ताह तक की गई कोशिश के बाद पुलिस को कुसुम से कुछ मोबाइल नंबर हाथ लगे। हालांकि, उनमें से अधिकतर नंबर गलत निकले, लेकिन एक नंबर ट्रेस हो गया, जो उसके पिता का था। पुलिस ने उन्हें पूरी जानकारी देकर मुंबई बुलाया। शिवडी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुसुम को पिता को सौंप दिया। पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और बेटी को देहरादून ले गए।

ये भी पढ़ें:-

केरल बाढ़ पीड़ितो को नहीं दिया सलमान खान ने कोई दान, झूठे ट्टीट पर ट्रोल हो रहे हैं जावेद जाफरी

Related posts

कंगाली में पाकिस्तान का साथ छोड़ रहे घनिष्ठ मित्र, पैसे न चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया विमान

Aman Sharma

चुनावी घोषणा के बाद सियासत तेज: फारुक अब्दुल्ला ने एयरस्ट्राइक को बताया फर्जी

bharatkhabar

भारत में तेजी से ज़ोर पकड़ रहा प्लॉगिंग का चलन, जाने कहां से हुई इसकी शुरूआत

Rani Naqvi