दुनिया

OMG: शरीर के बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल

girl, born, heart, outside, chest, heart beating, body

नई दिल्ली। एक लड़की ऐसी है जिसका दिल सीने के बाहर धड़कता है शायद आपको इन बातों पर भरोसा ना हो रहा हो लेकिन ये बात बिल्कुल सच्ची है। जब वो बच्ची हंसती है तो दिल बाहर आ जाता है शांत होते ही दिल अंदर चला जाता है। जब बच्ची रोती है तब भी बच्ची का दिल सीने से बाहर आ जाता है। दरअसल लड़की अपनी दिल सीने के बाहर लेकर पैदा हुई है। उसका नाम विर्साविया है जो एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है जिसमें दिल शरीर के बाहर रह जाता है। इस बीमारी को थोरेको एब्डॉमिनल सिंड्रोम कहा जाता है। इस बीमारी लाखों में से किसी एक को होती है। हाल ही में उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आए और अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।

 girl, born, heart, outside, chest, heart beating, body

girl heart outside body

बता दें कि रूस की रहने वाली 8 साल की विर्सविया बोरन फिलहाल अमेरिका में है और अपना इलाज करवा रही है। तस्वीरों में साफ नजर आता है कि उसका दिल चमड़ी की एक छोटी सी परत से ढका हुआ है। इसके अलावा उसके सीने की हड्डियों का कुछ हिस्सा भी नहीं है। बच्ची की यह वीडियो सोमवार को ही सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिखता है की कि जब वो हंसती है तो उसका दिल बाहर आ जाता है। बच्ची की मां ने 2015 में अपनी बेटी के इलाज के लिए एक कैंपेन शुरू किया था और अब तक इसे 71,000 डॉलर्स की मदद मिल चुकी है। बच्ची की मां डारी बोरन फिलहाल फ्लोरिडा में है ताकि अपनी बच्ची का इलाज करवा सके। वहीं 8 साल की मासूम बच्ची विर्साविया को आम बच्चों की ही तरह खेलना, डांस करना और मस्ती करना पसंद है। उसे दौड़ना भी अच्छा लगता है लेकिन बीमारी की वजह से वो ऐसा नहीं कर सकती।

Related posts

भारत 2022 तक गैर-जीवाश्म ईंधन में 175 गीगावॉट तक हिस्सा बढ़ाएगा: प्रधानमंत्री

Trinath Mishra

अमेरिका में बढ़ा ओमीक्रोन का प्रकोप, 1 हफ्ते के भीतर 3% से 73% हुई संक्रमण की दर

Neetu Rajbhar

डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी का संकेत दे रहे हैं ये मुद्दे

Mamta Gautam