Breaking News featured देश बिहार राज्य

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को भारी अंतर से हराया, रविशंकर प्रसाद ने शत्रु को दी पटखनी

giriraj singh ravi shankar prasad बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को भारी अंतर से हराया, रविशंकर प्रसाद ने शत्रु को दी पटखनी

एजेंसी, पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीरवार को घोषित हुए आम चुनाव 2019 के परिणामों के तहत बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 2.84 लाख वोटों से हरा दिया है, तो वहीं बिहार की एक अन्य और चर्चित बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह चार लाख से भी ज्यादा सीटों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं, यूपी में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से एक लाख से भी ज्यादा वोटों से आश्चर्यजनक रूप से हार गए, जबकि बॉलीवुड अभिनेंत्री जया प्रदा को रामपुर में अच्छे-खासे वोटों से आजम खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
पटना साहिब सीट की बात करें, तो राज्यसभा सदस्य प्रसाद को इस सीट पर पड़े कुल वोटों में से 61.85 फीसदी वोट मिले. भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद सिन्हा करीब एक महीने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में पटना साहिब सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. इससे पहले, सिन्हा ने आनन-फानन में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और माहिर रणनीतिकार अमित शाह को मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं कि वे देश के लोगों को सुशासन देंगे.’ प्रसाद को ‘भद्रलोक’ करार देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह पटना शहर को वाकई स्मार्ट बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. उन्हें बहुत अहम भूमिका निभानी है, क्योंकि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी जैसे विभाग हैं.’

Related posts

भारत के इन हिस्सों पर आफत बनकर टूटा सूर्य ग्रहण, भूकंप से कांप उठी धरती..

Mamta Gautam

मनोहर लाल खट्टर ने लगाया पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निम्न स्तर की राजनीति का आरोप

Rani Naqvi

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Rani Naqvi