यूपी

पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों के लिए बस शैल्टर की सौगात

mathura bus पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों के लिए बस शैल्टर की सौगात

मथुरा। वाहनों के इंतजार में खडे पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये वृन्दावन नगर पालिका परिषद ने यूनिकॉम कम्पनी के सहयोग से मेट्रो सिटी की तर्ज पर आलिशान बस शैल्टर सोमवार को जनता को समर्पित कर दिया। जिसके बाद से धर्मनगरी में आने वाले पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को आने वाले समय में सुविधाएं प्राप्त होंगी।

mathura-bus

इस मौके पर जी.एल.ए. यूनिविर्सिटी के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, महन्त हरिबोल बाबा, महन्त आदियानन्द महाराज, पवन गौतम, अमरबिहारी गोस्वामी, पं. छैलबिहारी शर्मा, महन्त गंगादास महाराज, बाबा संतोश दास जी महाराज, सभासद ब्रजवाला गौड, विष्णुप्रसाद शर्मा, रमेश सोनी, देवेन्द्र शर्मा, सौरभ गौड, रामवल्लभ शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय, हरीश शर्मा, घनश्याम चौधरी, ऋषि गौतम, मयंक गौतम, संजय शर्मा, मोहनलाल शर्मा, दिनेश गौतम, पवन शर्मा विनीत द्विवेदी, मीनू शर्मा, पं. त्रिलोक विथरिया, यूनिकॉम के डायरेक्टर क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी लोगों ने पालिका और यूनीकॉम कम्पनी के इस प्रयास की सराहना की। लोगों का कहना था कि पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को जितनी ही सुविधाएं मिलेंगी , उतना ही पर्यटन की दृष्टि से इलाके का विकास भी होगा।

rp_anshul-sharma_mathuraअंशुल शर्मा, संवाददाता

Related posts

नौकर ही निकला शातिर चोर, लाखों की नकदी और जेवरात बरामद

Shailendra Singh

फतेहपुर: SP ने लौटाए लोगों के खोए मोबाइल तो खिल उठे चेहरे

Shailendra Singh

बीजीपी नेता की गुंडई, कोतवाल को दी हत्या की धमकी

Rahul srivastava