Breaking News दुनिया

घाना: प्राकृतिक गैस स्टेशन में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

accra fire2 घाना: प्राकृतिक गैस स्टेशन में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

अक्रा।  घाना की राजधानी अक्रा में प्राकृतिक गैस के स्टेशन पर जोरदार धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक धमाके की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, कि आखिर ये धमाका किस वजह से हुआ। स्टेशन पर धमाका होने के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ने लगे। आग इतनी भयानक थी की वहां काम करने वाले कर्मचारियों में जान बचाने की होड़ लग गई और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। accra fire2 घाना: प्राकृतिक गैस स्टेशन में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक आग को काबू करने के लिए लोगों ने प्राकृतिक गैस स्टेशन पर मौजूद रक्षा और आपदा प्रबंधन के ंमाध्यम से आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन आग कम होने की बाजए धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। हालांकि आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। वहीं हादसे में घायल लोगों को नजदीकि हस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्य में अभी और भी इजाफा हो सकता है। बता दें कि घाना में ये कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले साल 2015 में पेट्रोल स्टेशन पर आग लगने से 150 लोगों की मौत हो गई थी।

 

आपकोंं बता दें कि जब इस तरह के हादसे होते है तो नेचुरल गैस के प्लांटस पर स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। यहां पर स्टेशन पर कार्य कुछ देर के लिए बंद कर दिए जाते हैं और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जाते हैं। बताते चलें कि घटना में हुए हादसे को लेकर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जांच के बाद ही ये जानकारी सामने आएगी की विस्फोट का असली कारण क्या था।

Related posts

कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, शांति के निकालेगा उपाय

bharatkhabar

ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी को लेकर डर, सिलाई वाली सुई निकलने की मिली शिकायत

Rani Naqvi

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, दो लोगों की मौत

Pradeep sharma