Breaking News featured यूपी

कॉलेजों में पढ़ रहे युवाओं को नौकरी देंगी चीनी मिलें, आपको भी मिल सकता है मौका, जानिए कैसे

चीनी मिल कॉलेजों में पढ़ रहे युवाओं को नौकरी देंगी चीनी मिलें, आपको भी मिल सकता है मौका, जानिए कैसे

लखनऊ। सरकार डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे युवक युवतियों को चीनी मिलों में नौकरी देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश चीनी निगम हरकत में आ गया है। निगम इस साल से चीनी मिलों के लिए युवाओं का कैंपस प्लेसमेंट करेगा।

युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने को योगी सरकार ने अनूठी पहल शुरू की है। सरकार प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे युवाओं को चीनी मिलों में नौकरी देगी। नौकरी के लिए युवाओं को चीनी मिलों के चक्कर नहीं काटने होंगे। चीनी मिलों के अधिकारी कॉलेजों में शिविर लगाकर काबिल युवाओं को चुनेंगे।
कैंपस प्लेसमेंट
युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया को शुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है।

मेरठ, बस्ती और गोरखपुर से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
सरकार तीन चीनी मिलों मुंडरेवा (बस्ती), पिपराइच (गोरखपुर) और मोहिउददीनपुर(मेरठ) से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना निगम लिमिटेड के मुताबिक www.upsugarcorporation.com पर ब्यौरा दे दिया गया है। शुरूआती दौर में 51 पदों पर यह प्रक्रिया हो रही है। इसमें प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, उप मुख्य रसायनज्ञ, सहायक अभियंता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी व क्वालिटी कंट्रोलर मैनेजर के पद युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।

बरेली मंडल में युवाओं के पास रोजगार के सबसे अधिक मौके
बरेली मंडल में छह सहकारी चीनी मिले हैं। इन पर सरकार का स्वामित्व है। यहां बिना अनुभव के रखे जाने वाले नौजवान युवक युवतियों को खुद को साबित करने का पूरा मौका होगा ताकि वे अपना जीवन संवार सकें। पीलीभीत में तीन सहकारी चीनी मिले हैं। इनमें एक पूरनपुर एक बीसलपुर में है। एक मझोला की चीनी मिल बंद पड़ी है। पूरनपुर और बीसलपुर चीनी मिले खुद को घाटे में बताती रहती हैं। अब सरकार युवा हुनर के जरिए चीनी मिलों के दिन बदलने और इन्हें घाटे से उबारने की कवायद कर रही है।

युवाओं में खेती-किसानी और गांव के प्रति बढ़ेगा रुझान
सरकार की इस पहल से युवाओं के बीच खेती-किसानी और गांवों के लिए रुझान बढ़ेगा। बरेली मंडल यूपी वेस्ट के तमाम जिले गन्ना बेल्ट के रूप में जाने जाते हैं। यहां के युवाओं को अपने इलाके में ही रोजगार मिलने से पलायन रुकेगा। साथ ही वो अपने इलाके के किसानों को गन्ने व बाकी फसलों की उन्नत प्रजातियों के बारे में जागरूक भी कर सकेंगे। आने वाले समय में यह योजना युवाओं के लिए गेमचेंजर साबित होगी।

Related posts

इंडिगो विमान में आईएस के समर्थन में नारे, मुंबई में आपात लैंडिंग

bharatkhabar

अनिज विज ने कसा कांग्रेस पर तंज कहा, गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में

Ankit Tripathi

प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में जले पटाखे, लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

Neetu Rajbhar