देश यूपी

‘जनरल के.वी. कृष्णा राव स्मारक उद्घाट व्याख्यान’ में राष्ट्र को समर्पित किया गया शंखनाद

केवी राव 'जनरल के.वी. कृष्णा राव स्मारक उद्घाट व्याख्यान' में राष्ट्र को समर्पित किया गया शंखनाद

जनरल केवी कृष्ण राव स्मारक उद्घाटन  व्याख्यान 07 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया था। उद्घाटन व्याख्यान विख्यात राजनयिक जी.पार्थसारथी, आईएफएस द्वारा दिया गया। उन्होंने “भारत की सुरक्षा एवं विदेश नीति चुनौतियों” पर भाषण दिया। वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध आयामों का वर्णन किया।

केवी राव 'जनरल के.वी. कृष्णा राव स्मारक उद्घाट व्याख्यान' में राष्ट्र को समर्पित किया गया शंखनाद
‘जनरल के.वी. कृष्णा राव स्मारक उद्घाट व्याख्यान’ में राष्ट्र को समर्पित किया गया शंखनाद

जनरल के.वी. कृष्णा राव स्मारक व्याख्यान का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों से संबंधित विषय होंगे।

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मुख्य भाषण दिया। राष्ट्र निर्माण में जनरल के.वी. कृष्णा राव की भूमिका को बताया। वीर महार सैनिकों की बहादुरी को चित्रित करती हुई एक सैन्य धुन “शंखनाद” भी राष्ट्र को समर्पित की गई।समारोह में वर्तमान में कार्यरत एवं पूर्व सैनिक समुदाय की एक बड़ी मौजूद रही

महेश कुमार यादव

Related posts

सेना के स्कूलों के बॉयकॉट वाले बयान पर गिलानी से मांगा गया जवाब

yogesh mishra

लोकप्रिय एस्कॉर्ट प्लेयर ने किया PUBG के क्रिसमस पर लॉन्च होने का दावा, सरकार ने कंपनी को नहीं दिया बातचीत का बुलावा

Aman Sharma

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 दिवसीय यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे

shipra saxena