धर्म featured

क्या आपने देखा है वो स्थल जहां हुआ था माता पार्वती और शिवजी का विवाह

Untitled 77 क्या आपने देखा है वो स्थल जहां हुआ था माता पार्वती और शिवजी का विवाह

नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह कहा हुआ था। आज हम आपको यहीं बताने वाले है कि शिव ने माता पार्वती से कहा विवाह किया था। शिव ने माता पार्वती से रुद्रप्रयाग में स्थित ‘त्रियुगी नारायण’ में विवाह किया था जो कि एक पवित्र स्थल है।

माना जाता है कि सतयुग में जब भगवान शिव ने माता पार्वती से विवाह किया था तब यह ‘हिमवत’ की राजधानी था। इस जगह पर आज भी हर साल देश भर से लोग संतान प्राप्ति के लिए इकट्ठा होते हैं और हर साल सितंबर महीने में बावन द्वादशी के दिन यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है।

Untitled 77 क्या आपने देखा है वो स्थल जहां हुआ था माता पार्वती और शिवजी का विवाह

प्रज्वलित है विवाह मंडप की अग्नि

मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर से आगे गौरी कुंड कहे जाने वाले स्थान माता पार्वती ने तपस्या की थी जिसके बाद भगवान शिव ने इसी मंदिर में मां से विवाह किया था। कहते हैं कि उस हवन कुंड में आज भी वही अग्नि जल रही है।

देशभर से आते हैं लोग…

संतान प्राप्ति के लिए इस अग्नि का आशीर्वाद लेने के लिए देश के हर हिस्से से लोग आते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान केदारनाथ की यात्रा से पहले यहां दर्शन करने से ही प्रभु प्रसन्न होते हैं।
तो अगर आपने भी कभी त्रियुगी नारायण मंदिर नहीं देखा है तो जरुर देखें

Related posts

भारी बर्फ के बीच ऐसे निकाली गई थी बाबा केदार की ‘डोली’, लॉकडाउन के बीच आप भी करें दर्शन..

Mamta Gautam

फ्रॉड का आरोप लगाकर सोफिया ने पति को निकाला घर से बाहर, बेच रहा था रिंग और रोलेक्स की घड़ी लगी

rituraj

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की शादी से एक दिन पहले खेली खून की होली..

Mamta Gautam