Breaking News featured देश मनोरंजन

ED गौरव आर्या से रिया और ड्रग कनेक्शन की करेगी पूछताछ

गौरव आर्य

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गोवा में होटल चलाने वाले गौरव आर्या आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे। सुशांत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया के ड्रग कनेक्शन निकलने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) गौरव आर्या से रिया के अलावा कपिल जावेरी, कैलाश राजपूत और अबू असलम आजमी से बारे में भी सवाल पूछ सकती है।

जानकारी के मुताबिक इन तीनों लोगों से गौरव के रिश्तों के बारे में ईडी जानकारी मांगेगा। बता दें कि ये तीन लोग ड्रग्स की दुनिया के बड़े और मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते है और गोवा में कपिल जावेरी और गौरव आर्या ने कई जगहों पर एक साथ निवेश किया है, ईडी गौरव आर्या से इसकी पूरी जानकारी कहां निवेश किया है और कितना निवेश किया है, यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

कपिल को गोवा पुलिस ने था गिरफ्तार

बता दें कि कपिल जावेरी गोवा में ड्रग्स मामले में पकड़ा जा चुका हैं। कपिल जावेरी ने अगस्त के महीने में गोवा में एक बड़ी पार्टी रखी थी, जिसमे बड़े-बड़े लोग शामिल हुए थे। तब कपिल जावेरी को एनडीपीएस एक्ट में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

जमानत पर हैं बाहर कपिल

फिलहाल कपिल जमानत पर बाहर हैं वहीं दूसरी तरफ गोवा में गौरव आर्य के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही हैं। फ़िलहाल ड्रग्स को लेकर गोवा पुलिस को गौरव आर्य के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली हैं।

अबु असलम आजमी के बारे में पूछताछ

गौरव से अबु असलम आजमी के बारे में भी पूछताछ होगी। बता दें कि अबू असलम आजमी और गौरव आर्य ने गोवा में होटल बिजनेस शुरू किया था। इसके बाद 2017 में आजमी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 करोड़ की ड्रग्स मामले में तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। आजमी के ड्रग्स कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के अलावा यूके बेल्जियम दुबई तक जुड़े बताए जाते हैं।

आजमी के ड्रग माफिया कैलाश से हैं संबंध

बता दें कि आजमी मुंबई का रहने वाला है और उसने ड्रग्स के एक और बड़े खिलाड़ी कैलाश राजपूत से मुंबई में दोस्ती की हुई हैं। माना जा रहा हैं सुशांत केस में कैलाश राजपूत को लेकर भी गौरव से पूछताछ हो सकती हैं।

इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट चलता हैं कैलाश राजपूत

बता दें की कैलाश महाराष्ट्र और मुंबई के अलावा इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का बड़ा माफिया और वांटेड हैं और कुछ वक्त पहले तक लंदन और अब दुबई में बताया जाता हैं। ईडी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही हैं।

Related posts

स्वामी के बिगड़े बोल, भारत रत्न से सम्मानित सेन को बताया ”गद्दार”

Breaking News

हैदराबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स छात्र ने लगाई फांसी

shipra saxena

ऋषभ पंत ने नया घर खरीदने के लिए फैंस से पूछी लोकेशन, जानें यूजर्स ने कैसी दी सलाह

Aman Sharma