उत्तराखंड

गैरसैंण को लेकर सरकार और विपक्ष में तनातनी

Harish rawat गैरसैंण को लेकर सरकार और विपक्ष में तनातनी

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में चुनाव के ठीक पहले सरकार की ओर से आहुत संक्षिप्त विधान सभा सत्र शुरू होते ही विपक्ष के दोर-दार हंगामें की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने गैरसेण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जमकर हंगामा काटा। विपक्ष सरकार से गैरसैंण के मुद्दे पर स्पष्टीकरण चाह रही थी।

harish-rawat

विपक्ष का कहना था कि सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में गैरसैंण में विधान सभा सत्र को आहुत कर क्या दिखाना चाह रही है। जो घोषणाएं करनी है वो अभी तक क्यों नहीं की। गैरसैंण राज्य के गठन से ही विवादों में रहा है। राज्य का गठन हुे 16 साल बीत गये हैं लेकिन गैरसैंण आज तक राजधानी नहीं बन पाया है। सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम क्षणों में गैरसैंण में विधान सभा का सत्र आहुत कर अब फिर इस मुद्दे के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर सकती है।

हांलाकि सत्र बस दो दिन का ही होगा लेकिन इसको लेकर विपक्ष ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा किया है आखिर अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में ही सरकार को गैरसैंण की याद क्यूं आई है। गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर सरकार के सामने कई विकल्प खुले हैं। वह गैरसैंण को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है या फिर गैरसैंण समेत कुछ नए जिलों या उप विकासखंड़ों का सृजन कर सकती है।

Related posts

Uttarakhand Election 2022: मोदी-योगी की जोड़ी उत्तराखंड में भरेंगी चुनावी हुंकार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा में दिखी राज्य स्थापना दिवस की धूम, रघुनाथ सिंह बोले- वाजपेयी ने रखी थी राज्य की नींव, प्रधानमंत्री मोदी संभाल रहे हैं

Saurabh

उत्तराखंड: अब फ्री में बनाए जाएंगे अटल आयुष्मान कार्ड, सीएम धामी बोले- आम आदमी तक योजना का लाभ पहुंचा

Saurabh