Breaking News featured राज्य

झारखंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या, मुखिया समेत दो गिरफ्तार

रेप झारखंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या, मुखिया समेत दो गिरफ्तार

देश में हो रहे रेप मामलों को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने पॉक्सो एक्ट में संसोधन कर नाबालिग के साथ बलात्कार मामले में फांसी की सजा का प्रावधान कर दिया है। इसके बावजूद भी ऐसे मामलों में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। देश में एक बार फिर से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। झारखंड के चतरा जिले के ईटखोरी थाने इलाके के राजा केंदुआ गांव में नाबालिग के साथ रेप के बाद जलाकर जान से मारने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मामले में पंचायत करने वाली मुखिया लेश्वरी देवी समेत घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना मे संलिप्त अन्य संदिग्धों, आरोपियों और पंचायत प्रतिनिधियों के गिरफ्तारी को ले सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

 

रेप झारखंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या, मुखिया समेत दो गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

जिलाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हर हाल मे इन्साफ दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

ये है पूरा मामला

 

खबर के मुताबिक गांव के सम्मत रविदास उर्फ पिट्टो की नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया। जिसके विरोध में पंचायत बुलाई गई, जहां आरोपियें ने खुद को अपमानित महसूस करते हुए घर में घुसकर दिनदहाड़े पीड़ित की जलाकर निर्ममता से हत्या कर दी। इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ि‍ता सम्मत रविदास व उसकी मां की भी निर्ममता से पिटाई की। घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामद किया था।

तूफान का कहर: सीएम योगी कर्नाटक में प्रचार को बीच में छोड़कर आएंगे आगरा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजा केंदुआ गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव में एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप कच्छप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल अधिकारी गांव मे हर संदिग्धों पर खुद नजर रख रहे हैं। इधर घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं।

 

 

 

Related posts

GST मुद्दे पर अरूण जेटली आज राज्यों के वित्त मंत्री के साथ करेंगे बैठक

kumari ashu

काबुल: एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद भगदड़, अमेरिका ने अपने हाथ में ली सुरक्षा, अफगान राष्ट्रपति ने छोड़ा देश

Rahul

GOOD NEWS: यूपी में नहीं महंगी होगी बिजली, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

sushil kumar