Breaking News यूपी

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सरकार के 7 साल पूरे होने पर पूजन अर्चन

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सरकार के 7 साल पूरे होने पर पूजन अर्चन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी को ही अपना संसदीय क्षेत्र चुना था। मोदी सरकार ने आज अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं। इसी को देखते हुए गंगा के घाट पर विशेष पूजन अर्चन और आरती की गई।

कोरोना मुक्त हो भारत यही कामना

मां गंगा के घाट पर विशेष पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान सभी ने गंगा मां से आशीर्वाद मांगा। देश को कोरोना मुक्त करने की भी कामना की गई। सुख समृद्धि और संपन्नता के लिए भी मां गंगा से आशीर्वाद मांगा गया। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद से स्थिति का काफी बदली है। आज 7 साल पूरे होने के बाद गंगा के घाट पर विशेष पूजन अर्चन कर के केंद्र सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा गया।

लखनऊ में भी हुआ सेवा कार्य

भाजपा कार्यकर्ता आज प्रदेश भर में सेवा दिवस मना रहे हैं। इस दौरान गांव गांव जाकर कार्यकर्ता आम लोगों की मदद कर रहे हैं और उनसे जुड़ रहे हैं। कुल 24000 गांव में भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे। वहां पर राशन, दवाइयां, सैनिटाइजर इत्यादि आम लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जहां महोबा और सीतापुर के गांव के लोगों से मुख्यमंत्री की बातचीत होगी। मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हालांकि इसमें किसी भी तरीके का जश्न जैसा माहौल नहीं होगा। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे, इसमें जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

Related posts

Live Yatra :जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा पूरी, रखा गया इन खास बातों का ध्यान

Rahul

यहां हो रही थी रेमडेसिवियर की कालाबाजारी, पुलिस ने एक को धर दबोचा

Aditya Mishra

बिल्ली का पायलट पर हमला, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

Aman Sharma