धर्म featured देश

पूरे देश में हैं गणपति विसर्जन की धूम, जाने क्यो किया जाता है विसर्जित

गणपति विसर्जन

नई दिल्ली।  अगले बरस जल्दी आना वाले नारों के साथ आज देश के अलग अलग कोनों में गणपति जी का विसर्जन किया जा रहा है। आज पूरा देश में गणपति विसर्जन की धूम है। गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तों के घर विराजमान गणपति आज अपने घर वापस चले जाते हैं। कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है, जिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है।

गणपति विसर्जन
गणपति विसर्जन

आपको बता दें कि गणपति बप्‍पा का जन्मदिन 10 दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और 11वें दिन उन्‍हें विसर्जित किया जाता है। गणेश विसर्जन आज सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक, दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक और फिर सायंकाल 6 बजकर 30 मिनट से रात्रि 11 बजे तक चलेगा।

क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन

गणपति या गणेश विसर्जन को लेकर कई धामिर्क और सामाजिक मान्‍ताएं प्रचलित हैं। ब्रिटिश काल में लोगों में एकता और सौहार्द बढ़ाने के लिए गणेश स्‍थापना और विसर्जन की परंपरा को फिर से शुरू किया गया।

वहीं धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार कहा जाता है कि महर्षि वेदव्‍यास ने महाभारत की कथा सुनाने के बाद भगवान गणेश का तेज शांत करने के लिए उन्‍हें सरोवर में डुबोया था। कहा जाता है कि वेदव्‍यास ने गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गणेश को महाभारत की कथा सुनानी शुरू की थी।

लगातार 10 दिन तक वेदव्‍यास गणपति को कथा सुनाते रहे और गणेश जी कथा लिखते रहे। जब कथा पूरी हो गई तब वेदव्‍यास ने आंखें खोली तो देखा कि अत्‍यधिक मेहनत की वजह से गणेश जी का तापमान बढ़ा हुआ है। उनका तपामान कम करने के लिए वेदव्‍यास उन्‍हें पास के सरोवर में ले गए और स्‍नान कराया। उस दिन अनंत चर्तुदशी थी और तब से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने की परंपरा शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें-

सलमान खान के परिवार ने ऐसे किया गणपति विसर्जन, साथ दिखीं यूलिया वंतूर

गणपति विसर्जन के दौरान शिल्पा ने लगाए ऐसे ठुमके, देखता रहा मुबंई

Related posts

यूपी सरकार में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

Aditya Mishra

नोटबंदी को लेकर सदन की कार्यवाही रही बाधित, विपक्ष का जोरदार हंगामा

Rahul srivastava

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, सोमवार को बस्तर और राजनंदगांव में सोमवार को मतदान

Rani Naqvi