उत्तराखंड

अमर शहीद द्वार का हुआ शिलान्यास

uk अमर शहीद द्वार का हुआ शिलान्यास

देहरादून। राजधानी देहरादून में नैशविला रोड स्थित पथरिया पीर में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अमर शहीद महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के नाम पर शहीद द्वार का शिलान्यास किया। गौरतलब हो कि 17 नवम्बर 1962 को अरुणाचंल प्रदेश के नूरांग सेक्टर में भारत-पाक युद्ध के दौरान चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। 72 घंटे तक अकेले ही लड़ते रहने वाले सैनिक शहीद जसंवत सिंह रावत भारतीय सेना के 4 गढ़वाल राईफल्स में तैनात थे। उन्होंने अपने जीवन के 21 सालो में ही देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।

uk अमर शहीद द्वार का हुआ शिलान्यास

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ले. जनरल ओपी कौशिक ने कहा कि सैनिक सम्मान से सम्बन्धित किसी भी कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेश जोशी ने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवारजनों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

Related posts

पानी बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार चलाएगी जागरुकता अभियान

Pradeep sharma

देहरादूनः मुख्य सचिव और मेयर के समक्ष स्मार्ट रोड की DPR का प्रस्तुतीकरण किया गया

mahesh yadav

मंत्री मदन कौशिक और मंत्री सतपाल महाराज के बीच वर्चश्व की जंग में मेयर मनोज गर्ग बने मोहरा

piyush shukla