featured देश

अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ुिपुिपिु 1 अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली: साल 2018 आज से समाप्त हो जाएगा। क्रिकेट जगत साल 2018 कई मुद्दों पर खास रहा। तो कई मुद्दों विवाद भी हुए। कई देश की टीमों और उनके खिलाडियों ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए। बेशक बहुत से खट्टे अनुभव भी इस साल हासिल हुए, लेकिन इस साल बहुत से महान क्रिकेटरों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आइए आपको बता दें कि उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

ुिपुिपिु 1 अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

केविन पीटरसन ने कहा क्रिकेट को अलविदा

इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पीटरसन पहले खिलाड़ी थे। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले पीटरसन ने मार्च 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडियेटर के लिए शानदार पारियां खेलीं। पीटरसन ने अपना अंतिम मैच सिडनी में जनवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 खेलने वाले पीटरसन ने टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181, वनडे 4440 और टी-20 में 1176 रन बनाए।

गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास 

gautam gambhir 1 अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। गंभीर भी उस टीम का हिस्सा थे जिसमें भारत ने दो वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। बाएं हाथ के इस ओपनर ने इंडियन टीम में अहम योगदान दिया गौतम गंभीर ने 3 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वह वनडे चौथे बाएं हाथ के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ली विदाई

कुक अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

इग्लैंड टीम के बाएं हाथ इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 59 टेस्ट और 69 वनडे में कप्तानी की। एलिस्टर कुक ने अंतिम टेस्ट में शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। कुक ने अंतिम मैच में भी शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वह पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतिम टेस्ट में शतक लगाया है। कुक ने पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में शानदार 147 रन बनाए। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 खेले। टेस्ट में कुक ने 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए। वनडे में उनका रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा।

धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को कहा बॉय-बॉय

ु्िु् अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे, लेकिन घरेलू और लीग क्रिकेट वह खेलते रहेंगे। एबी ने वनडे क्रिकेट से उस समय संन्यास लिया जब वह 10 हजार रन पूरे करने के करीब थे। उन्होंने मार्च में अपना अंतिम मैच खेला। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में उनका अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 72 टी-20 खेले। वह दुनिया के उन बल्लेबाजों में थे जो 360 डिग्री पर गेंद को हिट कर सकते हैं।

मोहम्मद कैफ

बल्लेबाज मोहम्मद कैफ के लिए भी यह साल क्रिकेट से विदा लेने का था। उन्होंने जुलाई में संन्यास लिया। मोहम्मद कैफ काफी दिनों से भारतीय टीम से संयास लिया है। कैफ ने अपना अंतिम मैच नवंबर 2006 में खेला था- पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे। इस मैच में वह 10 रन बनाकर आउट हो गये थे। कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 32.84 की औसत से 624 और वनडे 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 55 कैच भी लिए।

आर पी सिंह

भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सितंबर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सितंबर 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला। रुद्रप्रताप सिंह भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले।

प्रवीण कुमार

2018 में एक अन्य तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट को अलविदा कहा। मेरठ के इस मध्यम तेज गेंदबाज का बेहतरीन प्रदर्शन सीबी ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया में रहा। प्रवीण ने 4 मैचों में 10 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 खेले। उन्होंने क्रमशः 27, 77 और 8 विकेट लिए। उन्होंने वनडे में एक अर्द्धशतक भी बनाया।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 20 जुलाई को इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राधाष्टमी पर दी शुभकामनाएं

Samar Khan

अनलॉक 2 में मिली बड़ी राहत, इस तारीख से खुलने जा रहे मॉल..

Mamta Gautam