उत्तराखंड

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसेंण, लगी मुहर

gairseen उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसेंण, लगी मुहर

राज्य गठन के 19 साल बीत जाने के बाद गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दी गई है। सीएम रावत का ये मास्ट्रक स्ट्रोक कितना कारगार होगा

देहरादून। राज्य गठन के 19 साल बीत जाने के बाद गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दी गई है। सीएम रावत का ये मास्ट्रक स्ट्रोक कितना कारगार होगा ये तो अभी भविष्य पर ही निर्भर है। बता दें कि गैरसैंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कराने में सीएम रावत ने आखिर बाजी मार ही ली है। पूर्व सीएम हरिश रावत तो इस बात की सिर्फ कल्पना ही करते रह गए थे कि वो गैरसैंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनवाएंगे। लेकिन इसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजी मार ली है और गैरसैंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करा कर ही दम लिया।

uttrakhand 2 उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसेंण, लगी मुहर

बता दें कि सीएम रावत ने इसको लेकर इतना सीधा निशाना साधा कि तीन एक दम निशाने पर लगा। इस मामलें में विपक्ष चारों खाने चित होता नजर आया। लेकिन सादगी यह रही कि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसैंण फिलहाल सड़कों से लेकर रहने और ठरहने से लेकर अन्य बुनियादी सुविधा की मोहताज है। सीएम के भराड़ीसैंण में अचानक इसकी घोषणा करने और बेहद भावुक हो जाने से झलकता है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का खाका अभी उनके मन में ही है। इसके बावजूद सीएम ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की।

https://www.bharatkhabar.com/rahul-gandhi-attacked-amit-shah/

जाहिर है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का अंजाम क्या होगा, यह सीएम के मन में बसे सपने, आकार लेती कल्पना, इस कल्पना को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी बजट आदि पर निर्भर करेगा। सियासी पंडित अब भले ही गुणा भाग करते रहें कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का रोडमैप सरकार ने सामने रखा ही नहीं, लेकिन अपने इस मास्टर स्टोक से सीएम लोगों की भावनाओं को चुनाव से ठीक दो साल पहले अपनी और भाजपा की तरफ जरूर मोड़ ले गए।

Related posts

देहरादूनःसाइबर क्राइम की अब कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत

mahesh yadav

सीएम रावत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश वासियों का किया आभार व्यक्त

Rani Naqvi

Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा पर प्रयागराज व हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं का सैलाब, किया स्नान

Rahul