राजस्थान

दिग्विजय एमपी में सक्रिय होते तो कांग्रेस की हालत अच्छी होती: गहलोत

Ashok ghlot दिग्विजय एमपी में सक्रिय होते तो कांग्रेस की हालत अच्छी होती: गहलोत

जयपुर। दिग्विजय सिंह के एक बयान का पलटवार करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह एमपी में सक्रिय राजनीति करते तो कांग्रेस की वहां यह हालत नहीं होती। इसी के साथ अशोक ने कहा कि मैं राजस्थान में पूरी सक्रियता और निष्ठा के साथ काम कर रहा हंू जिसका परिणाम है कि आज के मौजूदा दौर में राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और जिस प्रकार से अभी कांग्रेस को जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है उस तरह से यह कहा ज सकता है कि आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

ashok-ghlot

आपको बता दें कि हाल ही में एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने जब राजस्थान का दौरा किया था तब उन्होने कहा था कि गहलोत को युवाओं को मौका देन चाहिए और स्वयं देश की राजनीति में सक्रिय होना चाहिए। इसी का पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा कि पार्टी ने मुझे विधायक का टिकट दिया तो मैं यहां सक्रिय हूं। सांसद बनाया जाता तो मैं राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहता। यह पार्टी का निर्णय है। आपको बता दें कि इन दिनों राजस्थान मंे कुछ शीर्ष नेताओं के बीच बर्चस्व की लड़ाई चल रही है जिसे लेकर स्वयं को सफल साबित करने के लिए दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया होगा।

Related posts

भाजपा जनता के बीच विश्वास खो चुकी है : पायलट

Anuradha Singh

स्वस्छ भारत अभियान की टीम ने की ऐसी हरकत, विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

Rani Naqvi

अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

bharatkhabar