मनोरंजन featured

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर जीनियस क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएगी ‘गदर’

क्या जीनियस मचा पाएगी गदर देशभक्ति और रोमांस से भरपूर जीनियस क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएगी 'गदर'

नई दिल्ली।  गदर एक प्रेम कथा जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने वैसे तो अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में बनाई जो कि सुपर डुपर हिट साबित हुई। लेकिन सनी देओल, अमीषा पाटेल स्टारर फिल्म गदर बनाने के बाद उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष के लीड रोल के साथ एक और फिल्म बनाई जिसकी कहानी भी देश भक्ति और प्रेम पर आधारित है। जिसमें लीड रोल में अनिल शर्मा की ओर से उस लड़के को कास्ट किया गया जिसे आप सभी ने गदर में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाते देखा था। आपको बता दें कि अनिल शर्मा की ओर से उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म जीनियस डायरेक्ट की गई है जो कि रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म –

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर जीनियस
देशभक्ति और रोमांस से भरपूर जीनियस

देश भक्ति, प्यार आधारित फिल्म

बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) से शुरू होती है जो मथुरा का रहने वाला है। दिखाया गया है कि किस तरह से पढ़ाई- लिखाई के बाद वह भारतीय सुरक्षा के लिए रॉ में काम करने लगता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात कॉलेज का प्यार रही नंदिनी (इशिता चौहान) से दोबारा होती है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब MRS (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एंट्री होती है। एक तरफ प्यार है तो दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा में घात लगाए लोगों से देश को बचाने का काम वासुदेव को मिलता है। कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आते हैं इन ट्विस्ट और टर्न को जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

बात करें फिल्म के बजट की तो इस फिल्म का बजट 15 से 20 करोड़ बताया जा रहा है। पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर सत्यमेव जयते और गोल्ड चल रही है। उसके साथ ही इस हफ्ते हैप्पी फिर भाग जायेगी भी रिलीज हो गयी है। इस परिस्थिति में जीनियस का चल पाना अपने आप में चमत्कार से कम नहीं होगा। हालांकि ये फिल्म की कहानी लव स्टोरी और देश भक्ति आधारित है जिसे युवा पसंद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस, ट्रेलर हुआ रिलीज आप भी देखें

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पीट के लिए बुलाया लेकिन स्पीच से पहले सो गया ये छोटा ट्रंप, सोशल मीडिया पर बना हीरो

Rani Naqvi

पंचायत चुनाव के नामांकन में ये कागजात जरूरी हैं, वरना दावेदारी होगी निरस्त 

sushil kumar

नाइजीरियन छात्रों के साथ हुई बदसलूकी पर बयान देकर बुरे फंसे तरुण विजय

shipra saxena