featured दुनिया देश

G-7 देशों के बीच ऐतिहासिक करार, गूलल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों पर 15 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला

google fb G-7 देशों के बीच ऐतिहासिक करार, गूलल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों पर 15 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला

लंदन: दुनिया के सबसे ज्याद अमीर देशों ने बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर ज्यादा टैक्स लगाने का फैसला किया है। जी-7 समूह ने गूगल, फेसबुक, एप्पल, और अमेजन जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों पर 15 फीसदी तक टैक्स लगाने के लिए वैश्विक स्तर पर हस्ताक्षर किए हैं। जी-7 समूह में शामि सात देश- ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, कनाडा, अमेरिका, इटली और फ्रांस।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि जी-7 समूह के देशों के वित्त मंत्रियों ने लंदन में बैठकों के दूसरे और अंतिम दिन करार पर हस्ताक्षर किए। सुनक ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि कई सालों के विचार-विमर्श के बाद जी-7 के वित्त मंत्रियों ने आज वैश्विक कराधान प्रणाली में सुधार के लिए ऐतिहासिक करार किया है।

अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन भी लंदन की बैठकों में शामिल हुईं। येलेन ने कहा कि यह करार 15 फीसदी की वैश्विक दर तक पहुंचने की प्रक्रिया को गति देगा। इससे कर घटाने की उल्टी स्पर्धा रुकेगी। अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों में मध्यम वर्ग और कामकाजी लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।

शिखर बैठक में लगेगी मुहर

वित्त मंत्रियों की यह बैठक जी-7 के नेताओं की सालाना शिखर बैठक से पहले हुई है। इस करार पर जी7 की शिखर बैठक में मुहर लगेगी। शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की अध्यक्षता में 11-13 जून तक कोर्नवाल में आयोजित किया जाएगा। इस बार ब्रिटेन दोनों बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

Related posts

जरूरत पड़ी तो आगे भी पाकिस्तान के लिए टेढ़ा बनकर दिखाऊंगा : पर्रिकर

bharatkhabar

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

mahesh yadav

कास्टिंग काउच पर राखी सावंत का अजीबो-गरीब बयान, ‘इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता, सबकुछ मर्जी से होता है’

rituraj