बिज़नेस

एक किट बताएगी आपका दूध मिलवाटी है या नहीं

milk एक किट बताएगी आपका दूध मिलवाटी है या नहीं

नई दिल्ली। रोजाना सुबह आपके दरवाजे को खटखटाकर जो दूध देकर जाता है क्या वो सही है या नहीं अब आप इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं। जी हां आप शुद्ध दूध का पता आसानी से एक किट के जरिए लगा सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की किट को जल्द ही बाजारों में लाया जा सकता है, जिससे मिलावटी दूध की तुरंत पहचान की जा सकेगी।

milk एक किट बताएगी आपका दूध मिलवाटी है या नहीं

भारत में खाद्य पदार्थों की गुणवत्त की जांच करना के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एफएसएसएआई संस्था की ओर से एक ऐसी किट तैयार की जा रही है जो महज 10 से 15 रुपये में उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि इस किट पर दूध की दो से चार बूंद डालने पर ही पता चल जाएगा कि उसमें मिलावट की गई है या नहीं। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक एफएसएसआईए संस्था द्वारा अब एक ऐसी कंपनी की तलाश की जा रही है जो बड़े पैमाने पर इस किट का निर्माण करके बाजारों में उतार सकें।

गत दिनों विश्व में दूध की मिलावट को लेकर हुए सर्वे में पता चला है कि सबसे ज्यादा केस भारत में पाए गए हैं। भारत में 2500 से ज्यादा मिलावट के दूध के सैंपल लिए गए है, जिसमें ज्यादातर खराब ही निकलें हैं। दक्षिण भारत में सबसे कम मिलावट का दूध पाया गया है जबकि सबसे ज्यादा मिलावट के मामले उत्तर भारत में पाए गए हैं।

 

Related posts

रघुराम राजन शामिल हुए बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद की दौड़ में

lucknow bureua

कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

Rahul

जिनके पास भारतीय पासपोर्ट है सरकार उन एनआरआई को आधार कार्ड जारी करने पर करेगी विचार

bharatkhabar