featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी के सामने नतमस्तक हुए पुलिस अधिकारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

cm yogi 1 सीएम योगी के सामने नतमस्तक हुए पुलिस अधिकारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

गोरखपुर: गुरु पूर्णिमा पर गुरु को नमन कर उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा तो हमारे देश में बहुत पुरानी है। हिंदू धर्म में वैसे भी संतों के पैर छूना शुभ माना जाता है। मुख्यमंत्री बनने के पहले से लेकर अभी तक गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में महंत आदित्यनाथ का शिष्यों से लेकर मंदिर में आने वाले उनके शुभचिंतक पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।

cm yogi 1 सीएम योगी के सामने नतमस्तक हुए पुलिस अधिकारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

वर्दी वाले अधिकारी ने झुकाया शीश

गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में अपने शिष्यों को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के चरणों में एक खाकी वर्दी वाले अधिकारी ने भी शीश झुका दिया। वैसे तो शहर में डीएसपी रैंक के अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को लोग तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के तौर पर जानते हैं। उनकी छवि के कारण उन्हें लोग सिंघम भी कहते हैं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तिलक लगाकर माना गुरु

वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस पर कोई प्रतिकिया देने से बच रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन जब योगी शिष्यों को आशीर्वाद दे रहे थे, तभी अचानक गोरखनाथ सीओ प्रवीण कुमार सिंह भी उनके सामने आशीर्वाद के लिए बैठ गये। उन्होंने योगी को तिलक लगाया और गुरु माना।

इसी महीने रिटायर होगें प्रवीण कुमार

आपको बता दें कि प्रवीण कुमार मूलरूप से जौनपुर जिले के मडि़आहूं के रहने वाले सीओ प्रवीण कुमार सिंह को एक साल पहले गोरखनाथ सर्किल का प्रभार मिला था। वह इसी महीने रिटायर हो जाएंगे। वह 2015 बैच के पीपीएस हैं।

ये भी पढ़ें : अब्दुल्ला से मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान कहा, पीएम घोषित करने से बिखर जाएगा महागठबंधन

फिलहाल प्रवीण द्वारा सीएम योगी को गुरु बनाने की बात चर्चा में है। हालांकि इस मामले में अभी तक गोरखनाथ सर्किल के सीओ प्रवीण कुमार सिंह का कोई बयान नहीं आया है। वहीं मामला चर्चा में आने के बाद उन्होंने फेसबुक से पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है।

  -अंकित त्रिपाठी

Related posts

इनकम टैक्स ऑफिस का शशिकला परिवार नियंत्रण वाले जया टीवी पर छापा

Rani Naqvi

Himachal Pradesh Accident: कुल्लू में यात्रियों से भरी ट्रैवलर खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

Rahul

गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर

shipra saxena