बिज़नेस

24 से 28 फरवरी तक बैंकों में नहीं होगा कोई काम!

cash less india 24 से 28 फरवरी तक बैंकों में नहीं होगा कोई काम!

नई दिल्ली। 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। फरवरी 2017 तक जैसे-तैसे हालात सामान्य हुए हैं कि अब दोबारा लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि 24-28 फरवरी के बीच बैंकों का काम रूक सकता है, जिसके कारण एटीएम में कैश की कमी हो सकती है।

Cashless 24 से 28 फरवरी तक बैंकों में नहीं होगा कोई काम!
24 फरवरी के महा-शिवरात्री पर्व के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। 25 फरवरी को चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के चलते बैंकों का कामकाज नहीं होगा। 28 फरवरी को बैकों की यूनियन की राष्ट्रीय हड़ताल के चलते बैंकिंग कामकाज बाधित होगा। वहीं उत्तर-प्रदेश में 22 तारीख को चुनाव के चलते उन इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह फरवरी माह के आखिरी हफ्ते में बैंकिंग कामकाज बाधित रहेगा।

Related posts

शेल कंपनियों पर लटकी केंद्र की तलवार, 4.5 लाख डायरेक्टर्स को अयोग्य घोषित कर सकती है सरकार

Pradeep sharma

यात्रा के लिए बजाज फिनसर्व Personal Loan के साथ नया साल विदेश में मनाएँ

Trinath Mishra

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त

shipra saxena