featured यूपी

गाजियाबादः शादी से एक दिन पहले चल रही बैचलर पार्टी में हर्ष फायरिंग, युवक की मौत

गोरखपुर: अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती की जान, पढ़ें पूरी खबर

गाजियाबाद: शादी से ठीक एक दिन पहले चल रही बैचलर पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त की गोली लगने से मौत हो गई। आरोप है कि मंगलवार रात हुई इस घटना में सूरज नाम के युवक को पेट में गोली लगी, जिसके बाद दोस्तों ने परिवार या पुलिस में से किसी को सूचित किए बगैर दोस्त को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे और फिर वैशाली के मैक्स अस्पतला में शव छोड़कर फरार हो गए।

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार के नंबर की पहचान कर परिवार तक पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपित हरिओम त्यागी, हिमांशु शर्मा व अभिषेक त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना साहिबाबाद प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर हरिओम त्यागी से बरामद की गई है।

साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर ए ब्लॉक में रहने वाले हिमांशु शर्मा की शादी थी। उसकी बारात बुधवार सुबह मुज्जफरनगर के लिए निकलनी थी। बताया गया कि मंगलवार रात हिमांशु ने दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी। पार्टी में लाजपत नगर के बी ब्लॉक में रहने वाला सूरज राय भी आया था। सूरज सीए फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहा था। रात करीब 9 बजे दोस्त सूरज को बुलाकर ले गए थे। सामने आया है कि पार्टी में सभी युवकों ने शराब पी थी। इसी दौरान अचानक चली गोली सूरज के पेट में लगी और उसकी मौत हो गई।

आरोप है कि सूरज को गोली लगी तो उसके परिवार को सूचना नहीं दी गई। सूरज के दोस्त उसे इधर-उधर लेकर घूमते रहे। परिवार को यह भी बताया गया कि उनका लड़का पुलिस चौकी में है। हालांकि बाद में परिवार को जानकारी मिली कि उनका बेटा मैक्स अस्पताल में है, जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया था।

Related posts

सरकार की अदूर्दर्शिता के कारण छिन सकता है अन्तर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

piyush shukla

बर्थडे स्पेशल: राजकुमार राव को बर्थडे पर मिला स्पेशल गिफ्ट, ऐसा था गुड़गांव से मुंबई तक का सफर 

mohini kushwaha

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को मिला बढ़ावा, RBI में डिजिटल पेमेंट के लिए बड़ा फैसला

Rani Naqvi