featured यूपी

यूपी में 21 जून से 18+ वालों का भी नि:शुल्‍क वैक्‍सीनेशन, सीएम योगी ने बताया प्‍लान   

यूपी में 21 जून से 18+ वालों का भी नि:शुल्‍क वैक्‍सीनेशन, सीएम योगी ने बताया प्‍लान   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में सोमवार से प्रदेश में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों, रिक्‍शा, ई-रिक्‍शा, ऑटो-टैक्‍सी ड्राइवर व बस चालकों और कंडक्‍टर के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

राजधानी में आज रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए संचालित विशेष टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खुद पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने टीकाकरण केंद्र पर व्‍यवस्‍थाएं देखीं और सभी से बातचीत भी की।

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए स्पेशल बूथ

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, हर एक नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सशक्त माध्यम है। रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को वैक्सीन का लाभ देने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर वैक्सीनेशन के लिए इन सेंटर्स पर पधार रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि, प्रत्येक वर्ग को हम वैक्सीन का लाभ दे रहे हैं जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ मंत्र का पालन करें। टेस्ट करवाने से न डरें, वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अवश्य बरतें।

21 जून से सभी का नि:शुल्‍क टीकाकरण

सीएम योगी ने बताया कि, केंद्र सरकार 21 जून से 18-44 आयु वर्ग के लिए भी नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। प्रदेश को इसका सर्वाधिक लाभ होगा। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन से अच्छादित करना है।

Related posts

पंचकोसी परिक्रमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी योगी सरकार, मिलेंगे रोजगार और व्यवसाय अवसर

Rahul

खूनी हुआ BHU Campus: निष्कासित छात्र की बेदर्दी से गोलियों से भून डाला, मौत

bharatkhabar

Jio, Airtel, Vi और BSNL के इन प्लान में रोज मिलेगा 3GB डाटा, साथ में मिलेगी ये सुविधा

Rahul