यूपी

चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर नि:शुल्‍क भोजन वितरण का समापन   

महापौर संयुक्‍ता भाटिया ने खीर बांटकर किया समापन

लखनऊ: राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेवा भारती संस्‍था द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्‍क भोजन वितरण एवं सेवा कैंप का रविवार को समापन किया गया। यह कैंप बीते 40 दिनों से लगातार चल रहा था, जिसका समापन आज महापौर संयुक्ता भाटिया ने जरूरतमंदों को भोजन बांटकर किया।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि, इन विषम परिस्थितियों में भी सेवा भारती पूरे समाज को अपना परिवार मानते हुए नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहा है। सेवा भारती के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान से ही चारबाग, केजीएमयू, लोहिया एवं लोकबंधु सहित अन्य अस्पतालों ऐसे आवश्कताओं के स्थानों पर प्रतिदिन करीब चार हज़ार से भी ज्यादा गरीबों और जरूरमंदों को भोजन एवं राशन के पैकेट और दवाइयों का बांट किया जा रहा है।

परिवार भाव से सेवा कार्य कर रहा सेवा भारती    

लखनऊ महापौर ने आगे कहा कि, सेवा भारती अपने स्थापना काल से ही समाज में सेवा कार्यों की अपनी अमिट छाप छोड़ी है और देश पर आई हर विपदा के समय देवदूत बन सेवा कार्य किया है। आज भी जहां पूर्वात्तर के कई क्षेत्रों में सरकारी सहायता तक नहीं पहुंच पाती है वहां भी सेवा भारती के कार्यकर्ता जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर परिवार भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं।

मेयर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि, पिछले वर्ष कोरोना माहमारी की प्रथम लहर और लॉकडाउन के दौरान भी चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर सेवा भारती द्वारा अनवरत नि:शुक्ल प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों के लिए कई दिनों तक भोजन वितरण एवं अन्य सेवा कार्य किया जाता रहा है। सेवा भारती के कार्यकर्ता किसी भी संकट काल में राष्ट्र के लिए तन, मन और धन से दिन रात सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है और इसी कार्य को वह अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं।

महापौर ने खीर वितरण कर किया कैंप का समापन

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा खीर का वितरण भी गरीबों और जरूरतमंदों में किया गया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ सेवा भारती लखनऊ के संगठन मंत्री दिनेश, लखनऊ विभाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सह-सचिव, लखनऊ पश्चिम भाग मनीष, वरिष्ठ प्रचारक वीरेंद्र, मनीष शुक्ला, मुकेश मर्चेंट, सुधीर गुप्ता, डॉ. महिमा, रमिता पांडेय, मंजरी घनश्याम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस ऑफिस में युवक ने किया आत्मदाह करने का प्रयास

Pradeep sharma

योगी सरकार ने लगाई शिक्षामित्रों की भर्ती में वेजेट देने पर मुहर

Rani Naqvi

कानपुर, लखनऊ सहित इन जिलों में भारी बारिश का आलर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh