Breaking News featured देश

Netflix ग्राहको के लिए एक बार फिर हुआ फ्री, जानें कब तक कर सकते हैं यूज

4f168d84 ea6f 4872 bbb9 5aa8660bf585 Netflix ग्राहको के लिए एक बार फिर हुआ फ्री, जानें कब तक कर सकते हैं यूज

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों का मनोरंजन करने वाली ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रीलीज हुई थी। जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया था। कोरोना महामारी के बीच फिल्मो को सिनेमा हाॅल में रीलीज करना बेहद ही कठिन था। जिसके चलते ओटीटी प्लेटफाॅर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो प्राइम, एमएक्स प्लेयर आदि पर रीलीज किया गया था। इसी बीच नेटफ्लिक्स की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। नेटफ्लिक्स ने दो दिन के लिए अपने ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। कोई भी साइन अप करके नेटफ्लिक्स पर मूवी या फिर इस पर रीलीज होने वाली बेवसीरीज देख सकता है। इससे पहले भी 5 और 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स ने फ्री किया था।

फ़्री नेटफ्लिक्स देखने का नियम वही रहेगा-

बता दें कि Netflix ने हाल ही में Stream Fest के तहत भारत में दो दिन तक के लिए Free Netflix दिया है। अब इसे बढ़ा दिया गया है. यानी एक बार फिर से दो दिन तक के लिए Netflix फ़्री में देखा जा सकता है। Netflix Stream Fest के तहत अब 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 8.59AM तक फ़्री Netflix ऐक्सेस लोगों को दिया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि 5-6 दिसंबर को इससे पहले Netflix फ़्री कर दिया गया था। इस बार भी Netflix Stream Fest के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स देखने का नियम वही रहेगा। यानी इसके लिए आपको Netflix पर साइन अप करना होगा। अगर आप पहले से ही Netflix सब्सक्राइबर हैं तो ये आपके लिए नहीं है। Netflix सब्सक्राइबर नहीं हैं तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। Netflix Stream Fest के तहत फ्री Netflix के कंटेंट देखने के लिए आपको कार्ड डीटेल्स देने की भी ज़रूरत नहीं होगी। हालाँकि ई-मेल आईडी और फ़ोन नंबर सहित ज़रूरी जानकारियाँ दे कर अकाउंट बनाना होगा।

फ़्री नेटफ्लिक्स सिर्फ़ स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में देख सकते हैं-

Netflix Stream Fest के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स सिर्फ़ SD यानी स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में देख सकते हैं। एचडी या फ़ुल एचडी का यहाँ ऑप्शन नहीं मिलेगा। Netflix के मुताबिक़ स्ट्रीम फेस्ट के तहत मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, क्रोमकास्ट, ब्राउज़र, गेमिंग कंसोल के ज़रिए  भी कंटेंट देखे जा सकते हैं। Netflix Flix Stream फेस्ट के तहत यूज़र्स को लगभग वो सभी फ़ीचर्स का ऐक्सेस मिलेगा जो प्रीमियम यूज़र को मिलता है। इनमें प्रोफ़ाइल क्रिएट करने से लेकर रेस्ट्रिक्शन के फ़ीचर शामिल हैं। Netflix Stream Fest के तहत फ़्री कंटेंट देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर टैप कर सकते हैं।

Related posts

MP Board 10th 12th Result Release: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Neetu Rajbhar

मंगल ग्रह से जुड़े हुए बड़े रहस्य जिन्हें जानने के लिए वैज्ञानिकों कर रहे दिन-रात मेहनत..

Mamta Gautam

ब्रेकिंग न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी

Rani Naqvi