यूपी

मनरेगा में सामने आया लाखों का घोटाला

unnao manrega मनरेगा में सामने आया लाखों का घोटाला
उन्नाव। उन्नाव में लगभग डेढ़ साल पहले हुए मनरेगा कामों में घोटाले की शिकायत का मामला खुलकर सामने आया है। जहां पर कई राजनीतिक दबाव के चलते घोटाले की फाइलों को दबा दिया गया था। अब उन्नाव डीएम के आदेश पर घोटाले के आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। मामला उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक का है जहां पर मनरेगा के कामो में हुई धांधली को लेकर किये गए लाखों के घोटाले का पर्दाफाश हो गया है। जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटों और दो बीडीओ एक ग्राम प्रधान समेत 12 लोगो के खिलाफ उन्नाव के अजगैन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
unnao-manrega
इस खबर के सामने आने के बाद सरकारी धन का गबन और घोटाला करने वालो में हड़कंप मच गया है। जब शिकायतकर्ता प्रभुता देवी के प्रार्थना पत्र पर उन्नाव डीएम ने जांच के आदेश दिए जहां पर 9 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हुए कामो की जांच कराई गयी। जिसमे मौके पर पहुंची जांच टीम ने मनरेगा के कामों में फर्जीवाड़ा पाया और 5 गावों में मनरेगा में कोई काम तक नहीं किया गया था। वहीँ जाच टीम ने जब दस्तावेज खंगालने शुरू किये तो पता चला की जिस कॉन्ट्रेक्टर की फर्म को रजिस्टर्ड किया गया। उसमे गोलमाल किया गया है उस फर्म के पार्टनर कोई और नही खुद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के दोनों बेटे थे।
वित्तीय वर्ष पन्द्रह-सोलह में कुल नौ काम ऐसे थे जिनकी शिकायत की गयी की मौके पर काम नहीं किया गया मनरेगा योजना के अंतर्गत और उसका भुगतान किया गया।
rp_anoop_verma_unaoo (अनूप कुमार वर्मा, संवाददाता)

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कालीन एक्सपो मार्ट का शुभारंभ, अखिलेश यादव ने जमकर साधा निशाना

Aman Sharma

यूपी: साल 2017 के बाद नवजात शिशु की मृत्यु दर के आंकड़ों में आई गिरावट

Rahul

Earthquake In UP: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप के झटके किए महसूस, 6.4 आंकी गई तीव्रता

Rahul